होम /न्यूज /ऑटो /जून में Tata करने जा रही है बड़ा धमाका, लॉन्च होंगी ये दो खास गाड़ियां, माइलेज ऐसा कि सबकी बजा देंगी बैंड

जून में Tata करने जा रही है बड़ा धमाका, लॉन्च होंगी ये दो खास गाड़ियां, माइलेज ऐसा कि सबकी बजा देंगी बैंड

टाटा अल्ट्रॉज और पंच का सीएनजी मॉडल जून में लॉन्च हो सकता है.  (फोटो साभार: Tata Motors ) 

टाटा अल्ट्रॉज और पंच का सीएनजी मॉडल जून में लॉन्च हो सकता है. (फोटो साभार: Tata Motors ) 

Tata punch और Altroz के CNG वेरिएंट को कंपनी ने लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. दोनों ही कारों जून में लॉन्च किया ज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंच और अल्ट्रॉज सीएनजी को टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था.
दोनों ही कारों में दो गैस सिलेंडर दिए गए हैं.
इन दोनों में ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स जून में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी अपनी दो नई सीएनजी कारों को इसी साल छठे महीने में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो पॉपुलर कारों टाटा पंच और अल्ट्रॉज का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. इन दोनों मॉडल्स की कई खासियत थीं और उसी समय से लोगों ने इसकी बुकिंग और लॉन्च को लेकर इन्‍क्वायरी शुरू कर दी थी.

पंच और अल्ट्रॉज सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत इसके ट्विन गैस सिलेंडर थे जिनको इस तरह से फिलट किया गया है कि कारों का बूट स्पेस भी बरकरार है. वहीं कारों के इंजन की बात करें तो दोनों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस हो सकता है जो 84 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं सीएनजी मोड में 76 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी.

ये भी पढ़ेंः टाटा की कार खरीदनी है तो ये है राइट टाइम, पुरानी के बदले मिलेगी नई, 60 हजार से ज्यादा का होगा फायदा

अल्ट्रॉज सीएनजी के फीचर्स
अल्ट्रॉज को सिक्योरिटी के लिहाज से काफी नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. कार को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5 स्टार रेटिंग भी दी गई है. वहीं कार में सनरूफ, एलईडी डीआरएल, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, लेदर सीट अप्हॉल्‍स्ट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे.

पंच भी है खास
वहीं पंच का सीएनजी मॉडल भी काफी खास होने जा रहा है. कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ्र एंडॉरूड और एप्पल ऑटो कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

गौरतलब है कि लगातार सीएनजी कारों की मांग बढ़ती जा रही है. सीएनजी पर कारों की रनिंग कॉस्ट कम आने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इसकी कम कीमत इसका सबसे बड़ा कारण है. वहीं कार्बन एमिशन कम होने के चलते सरकार भी अब ऑल्टरनेट फ्यूल और इलेक्ट्रिक कारों को प्रमोट कर रही है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Tata, Tata Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें