टाटा मोटर्स ने शुरू किया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म- जून के बाद बिक्री में आएगी तेजी
नई दिल्ली. देश में फैले कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते अप्रैल में जीरो सेल्स के साथ histroric low छूने के बाद ऑटो इंडस्ट्री वापस एक बार ट्रैक पर आने की कोशिश में है. मई 2020 में पिछले साल के मुकाबले 85 फीसदी तक कम बिक्री दर्ज की गई. लेकिन लॉकडाउन में ढील के बाद ऑटोमोबाइल कम्पनियां कस्टमर की मांग को देखते हुए ये अंदाजा लगा रही है कि जून के बाद से त्यौहारों के सीजन आने के साथ ही बिक्री में तेजी आएगी.
वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए और कस्टमर को रुझाने के लिए कई कंपनी धमाकेदार ऑफर मार्केट में लेकर आ रहे हैं. ऐसे में जून में कार की बिक्री में तेजी देखी जा सकती है. भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने भी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने आउटलेट खोल दिए हैं.
देश में कुल 26,500 कार डीलर्स-
देश में कुल 26,500 कार डीलर्स हैं जिनमें से मई में केवल 60 फीसदी ही शोरूम खोल दी गए थे और जून में 80 फीसदी से ज्यादा शोरूम खुल चुके हैं. जून में इनके खुलने के साथ ही मांग में भी तेजी आई है. ग्राहकों के मौजूदा रुझान को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जून 2019 के मुकाबले 2020 में सेल्स 70 फीसदी तक रह सकती है. जून का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए उम्मीद लेकर आया है, जहां वाहनों की बिक्री ने रफ्तार दिखाई है.
टाटा मोटर्स ने दी कई सवालों के जवाब-
हर ऑटोमोबाइल डीलर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. शोरूम पर आने वाले कस्टमर के साथ वर्कर को भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
कोरोना का डर अभी भी बरकरार है लेकिन बिक्री में सुधार के लिए डीलरशिप खोलना भी जरूरी था. कोरोना से बचटाव के लिए क्या तैयारियां है डीलर्स की, सैनेटाइजेशन को लेकर क्या कदम उठाएं जा रहे हैं, क्या ग्राहक शोरूम visit कर रहे हैं, इस तरह के कई सवालों के जवाब दी टाटा मोटर्स. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है साथ ही हैंड सेनेटाइजर रखें गए हैं और मास्क लगाना कंपलसरी है. यहां तक की फ्लोर पर मार्किंग भी की गई है. दिपाली राणा, सीएनबीसी आवाज़.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Automobile, Lockdown 5.0, Unlock 1.0