दिसंबर में टाटा ने 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज की.
नई दिल्ली. साल 2022 खत्म हो चुका है और इसी के साथ ही कार निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है. स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री दिसंबर महीने में 48 प्रतिशत बढ़कर 4,788 यूनिट्स पर पहुंच गई. कंपनी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,234 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने वर्ष 2022 के पूरे साल में कुल 53,721 व्हीकल्स की बिक्री की. यह वर्ष 2021 में हुई 23,858 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में दोगुनी से अधिक उछाल को दर्शाता है.
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा, ”हमने पिछले साल अपने वार्षिक राजस्व को दोगुना से अधिक कर दिया. बिक्री ने मासिक और तिमाही बिक्री के सारे आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया.” स्कोडा ने कहा कि इस दौरान कंपनी ने देश भर में बिक्री और सर्विस केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 240 के करीब पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: मारुति, टोयोटा, टाटा, इस महीने होंगे कई बड़े लॉन्च
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की थोक बिक्री दिसंबर 2022 में 3.8 प्रतिशत गिरकर 10,421 यूनिट्स रही. टीकेएम ने रविवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2021 में डीलरों को 10,834 यूनिट्स भेजी थीं. इसके साथ ही कैलेंडर इयर 2022 में कंपनी ने कुल 1,60,357 यूनिट्स बेची हैं. यह संख्या कैलेंडर वर्ष 2021 में बिकी 1,30,768 इकाइयों से 23 प्रतिशत अधिक है.
पिछले वर्ष के दौरान हुई बिक्री पिछले एक दशक में कंपनी की सर्वाधिक थोक बिक्री रही. कंपनी ने कहा कि इससे पहले इसने 2012 में कुल 1,72,241 इकाइयों के साथ उच्च बिक्री की थी. टीकेएम के एसोसिएट उपाध्यक्ष, अतुल सूद ने कहा, ”पिछला साल अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस जैसे नए उत्पादों को बाजार में उतारने के साथ बिक्री प्रदर्शन के मामले में भी कंपनी के लिए ‘जबरदस्त’ रहा है.”
यह भी पढ़ें : Maruti की इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज में चलेगी 500KM, बढ़ेगी Tata की टेंशन
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की दिसंबर 2022 में कुल घरेलू बिक्री दस फीसदी की वृद्धि के साथ 72,997 यूनिट्स रही है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 66,307 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले साल इसी महीने में 40,043 यूनिट्स रही है जो दिसंबर 2021 की 35,299 यूनिट्स की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर के महीने में 1,39,347 इकाइयों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. कंपनी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी. इस तरह उसकी थोक बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन बेचे जो एक साल पहले के समान महीने में बिके 1,26,031 वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News