दिल्ली पुलिस अब वीडियो में दिख रहे अन्य लड़कों की तलाश कर रही है. ()
नई दिल्ली. इंडिया में एसयूवी गाड़ियों की मांग जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. खासकर सनरूफ वाली गाड़ियों की ज्यादा मांग है. युवा सनरूफ का इस्तेमाल सड़कों पर ड्राइव करते हुए सिर बाहर निकालकर मौज मस्ती करने के लिए करते हैं. हालांकि, ये तरीका गलत है और गैरकानूनी भी है. ऐसी स्थिति गंभीर चोट लगने का खतरा ज्यादा रहता है.ऐसे ही एक मामले में फेमस यूट्यूबर प्रिंस दिक्षित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया है.
दरअसल, यूट्यूब इन्फ्लुएंसर प्रिंस दीक्षित को दिल्ली पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब चलती कार में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने वाला एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को पिछले साल नई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले दीक्षित को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस अब वीडियो में दिख रहे अन्य लड़कों की तलाश कर रही है. खुली सड़कों पर इस तरह के स्टंट करना यातायात नियमों का उल्लंघन है और दूसरों को भी खतरे में डालता है.
In a viral video, some people were seen standing on roof of cars & violating traffic rules on NH-24 near Pandav Nagar to celebrate the birthday of a Youtuber (Prince). After the video went viral, Police apprehended the Youtuber: Delhi Police
(Pic 1,2: Screengrab of viral video) pic.twitter.com/AWOqJtHr79
— ANI (@ANI) March 17, 2023
इसलिए किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, “मामले का संज्ञान लिया गया है. हम अपराधियों की पहचान करने और घटना के समय का जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी जांच कर रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान बताने के लिए कहा है.
नियम न तोड़ने की अपील
गिरफ्तारी के बाद प्रिंस ने स्वीकार किया कि वायरल वीडियो पिछले साल नवंबर में उनके जन्मदिन पर लिया गया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वीडियो, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था, वह शकरपुर के पास NH-24 पर शूट किया गया था. गिरफ्तारी के बाद प्रिंस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने की बात कबूली है. उन्होंने अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर से भी ट्रैफिक नियम तोड़ने और चलती कारों के ऊपर खड़े होने से परहेज करने की अपील की है.
सनरूफ से बाहर निकल कर रहे थे मस्ती
वायरल वीडियो में एक काफिले में चलती कई कारों को दूसरों को रोकते हुए दिखाया गया है, जबकि प्रिंस अपने दोस्तों के साथ एक कार के ऊपर खड़े होकर ट्रैफिक कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं. कुछ अन्य लोग भी अपने वाहनों की खिड़कियों से लटके हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें महंगी एसयूवी और सेडान शामिल हैं. हाईवे पर गाजियाबाद की ओर जाते समय गाड़ियों तेज म्यूजिक भी चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News