नई दिल्ली. तेलंगाना में 11 मई को Pure EV के एक EPluto G7 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन स्कूटर पूरी तरह जल गया. यह ऐसी पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी तेलंगाना के ही नजीमाबाद में ऐसी घटना सामने आई थी. इन मामलों में शारीरिक नुकसान कम और आर्थिक हानि अधिक देखने को मिल रही है.
ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या इस नुकसान से बचने के लिए अन्य वाहनों की तरह बीमा का सहारा लिया जा सकता है. क्या बीमा कंपनियां ईवी पर इंश्योरेंस दे रही हैं या कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इसे भी कवर किया जा रहा है? इसे लेकर हमने बीमा एक्सपर्ट से बात की.
ईवी बीमा को लेकर अलग गाइडलाइन नहीं
न्यूज18 से बात करते हुए बीमा एक्सपर्ट स्वीटी मनोज जैन ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बीमा पर सरकार या बीमा कंपनियों की ओर से कोई अलग गाइडलाइन फिलहाल नहीं दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इसे कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत ही कवर किया जाना चाहिए. मनोज जैन के अनुसार, ईवी में आग लगने की घटनाओं पर अभी बहुत अधिक इंश्योरेंस क्लेम्स नहीं किए गए हैं और जैसे-जैसे बीमा दावों में वृद्धि होगी इस संबंध में कोई न कोई पॉलिसी जरुर तैयार होगी. यानी फिलहाल ईवी में आग लगने की घटनाओं के लिए कोई अलग से इंश्योरेंस उपलब्ध नहीं है और आपको अपने वाहन की सुरक्षा के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी ही लेनी चाहिए.
क्या है कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी
इस इंश्योरेंस पॉलिसी में अमूमन वाहन को किसी भी तरह से पहुंचने वाली क्षति को कवर किया जाता है. इसमें आग लगना व प्राकृतिक आपदा के दौरान वाहन को नुकसान पहुंचना आदि शामिल है. कुछ एक अपवाद के अलावा आपके ईवी में अगर किसी भी तरह से आग लगती है तो वह कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर कवर होगा. उदाहरण के लिए अगर बैट्री चार्ज करते समय ईवी में आग लग जाए या रोड पर वाहन चलते समय उसमें आग लग जाए, वह इस इंश्योरेंस के अंदर कवर होगा.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा इलेक्ट्रिक स्कूटरों आग लगने का सिलसिला, अब इस शहर में हुई घटना
किस स्थिति में रिजेक्ट हो सकता है क्लेम
बीमा क्षेत्र से संबंधी एक अन्य जानकार के अनुसार, आपके ईवी या किसी भी वाहन को आपने मॉडिफाई कराया है और उसके कारण आग लगना बीमा के तहत कवर नहीं है तो आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा. वहीं, ईवी में आग लगने आर्थिक क्षति से बचने के लिए उन्होंने भी कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का ही सुझाव दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Electric vehicle