होम /न्यूज /ऑटो /Driving License News: मार्च से ड्राइविंग लाइसेंस बनाना इन राज्यों में हो जाएगा और आसान, DL के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Driving License News: मार्च से ड्राइविंग लाइसेंस बनाना इन राज्यों में हो जाएगा और आसान, DL के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पोर्टल के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा.

मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पोर्टल के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा.

Driving License News: यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) अगले कुछ महीनों में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और इससे जुड़ी तकरबीन सभी सेवाओं को ऑनलाइन (Online) करने जा रहा है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में 90 प्रतिशत से ज्यादा सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं. अब मार्च महीने से देश के बाकी बचे राज्यों में भी तकरीबन सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू हो जाएंगी. मोदी सरकार के निर्देश पर देश के सभी परिवहन कार्यलयों (RTO) के कामकाज को धीरे-धीरे ऑनलाइन किया जा रहा है. परिवहन विभाग (Transport Department) की कोशिश है कि सभी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस चाहे रिन्युअल, डुप्लीकेट लाइसेंस के साथ-साथ एड्रेस चेंज और आरसी (RC) बनवाने के लिए भी लोगों को आरटीओ नहीं आना पड़े. घर बैठे ही लोगों को ये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा मिले और सिर्फ टेस्ट देने के लिए ही एक बार आरटीओ दफ्तर आएं.

रोज-रोज आरटीओ दफ्तर आने से मिलेगा छुटकारा
बता दें कि ऑनलाइन सिस्टम के बाद सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस के लिए ही लोगों को आरटीओ आना होगा. इसके साथ वीआईपी नंबर के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी अब और आसान कर दिया गया है. यह प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन ही शुरू होगी. ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज की ज्यादातर सेवाएं पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन शुरू की जा चुकी हैं.

driving licence latest updates news, new mv rules, how to apply online driving licence, Driving Licence, Aadhaar, driving licence kaise banega, delhi ncr driving licence latest news, driving licence kaise banta hai, driving licence banane ka tarika, driving licence online kaise banta hai, driving licence me choot, driving licence nahi hai to kya karen, Apply Driving Licence in India, Apply Driving Licence in other states, Apply Driving Licence online, Apply Driving Licence online in delhi, Apply Driving Licence online in up, Apply Online Driving Licence here, know how to Apply Online Driving Licence, expired driving licence, business News, ड्राइविंग लाइसेंस, कैसे बनता है ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग के लिए बदल गए नियम, परमानेंट के लिए क्या ड्राइविंग लाइसेंस का नियम, आधार कार्ड, दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है, गाजियाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है. कोरोना काल, लॉकडाइन, आरटीओ, परिवहन विभाग, Driving License rules Parivahan Sewa changed in Delhi NCR learnig permanent not to expect this year nodrssदिल्ली-एनसआर के अधिकतर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में जनवरी तक की तारीख नहीं है.

आपके शहर से (पटना)

आरटीओ ऑफिस में बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच के बाद आपके सभी कागजात को सत्यापित किया जाएगा.

इन राज्यों में डीएल बनाना हो गया है आसान
खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश. राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर जैसे राज्यों ने लर्निंग लाइसेंस और गाड़ियों के पंजीयन के लिए नए नियमों को लागू कर दिया है. वहीं, कुछ राज्यों में ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, लेकिन मार्च महीने से तकरीबन सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी.

डीएल के फीस जमा करने की व्यवस्था में भी हो गया बदलाव
गौरतलब है कि देश की तकरीबन सभी राज्यों की परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस जमा करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. अब नई व्यवस्था के तहत स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस के लिए पैसे जमा करना पड़ रहा है. पैसे जमा करते ही जांच परीक्षा के लिए तारीख भी अपनी सुविधा के मुताबिक मिल रहा है. इसके लिए अब परिवहन विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा.

ये भी पढ़ें: Ration Card: बिहार, UP सहित इन राज्यों में राशन कार्ड बनाने में हो रही है अनियमितता तो करें यहां शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई 

new vehicle registration rule in up, vehicle registration, vehicle registration in showroom, Commercial vehicle, commercial vehicle registration, Transport Department, yogi adityanath covernment, ghaziabad rto office, कमर्शियल गाड़ी, कमर्शियल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, शोरूम में होगा, परिवहन विभाग, गाजियाबाद, निजी वाहन, डीलर पॉइंट, driving licence latest updates news, new mv rules, how to apply online driving licence, Driving Licence, Aadhaar, driving licence kaise banega, delhi ncr driving licence latest news, driving licence kaise banta hai, driving licence banane ka tarika, driving licence online kaise banta hai, driving licence me choot, driving licence nahi hai to kya karen, Apply Driving Licence in India, Apply Driving Licence in other states, Apply Driving Licence online, Apply Driving Licence online in delhi, Apply Driving Licence online in up, Apply Online Driving Licence here, know how to Apply Online Driving Licence, expired driving licence, business News, ड्राइविंग लाइसेंस, कैसे बनता है ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग के लिए बदल गए नियम, परमानेंट के लिए क्या ड्राइविंग लाइसेंस का नियम, आधार कार्ड, दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है, गाजियाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है. कोरोना काल, लॉकडाइन, आरटीओ, परिवहन विभाग,पेपरलेस व्यवस्था में अब नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जरूरी कागजात ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे.Vehicles registration rule changed in Uttar Pradesh rto regional transport office launched online system nodrss

आपको फॉर्म भरते समय अपने डीएल नंबर के साथ और भी पर्सनल जानकारियां देनी होंगी.

डीएल सहित इन सेवाओं के लिए नही जाना होगा आरटीओ
बता दें कि लाइसेंस संबंधित किसी भी सेवा के लिए आपको परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं पर क्लिक करना पड़ेगा. फॉर्म भरते समय अपने डीएल नंबर के साथ और भी पर्सनल जानकारियां देनी भी जरूरी हो गया है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कई जरूरी कागजात को भी वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा. आरटीओ ऑफिस में बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच के बाद आपके सभी कागजात को सत्यापित किया जाएगा. इसके बाद आपके लाइसेंस का नवीनीकरण हो जाएगा.

Tags: Auto News, Driving Licence, Driving license, Road and Transport Ministry, RTO

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें