होम /न्यूज /ऑटो /20 रुपये में 135 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, दाम भी है बहुत कम, अब पेट्रोल पर खर्चा करना होगी बेवकूफी!

20 रुपये में 135 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, दाम भी है बहुत कम, अब पेट्रोल पर खर्चा करना होगी बेवकूफी!

बाइक का डिजाइन बिलकुल बजाज की प्लेटिना से मिलता-जुलता है.

बाइक का डिजाइन बिलकुल बजाज की प्लेटिना से मिलता-जुलता है.

PURE EV EcoDryft : इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन बिलकुल बजाज की प्लेटिना से मिलता-जुलता है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बाइक की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है.
बाइक फुल चार्ज करने का खर्च करीब 20-30 रुपये आएगा.
बाइक पर 2 लोग बैठकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं.

Electric Bike : हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने PURE EV EcoDryft की कीमतों का भी खुलासा किया है. बाइक की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. मजेदार बात यह है कि बाइक का डिजाइन बिलकुल बजाज की प्लेटिना से मिलता-जुलता है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है.

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके खरीदने वाले ग्राहक कंपनी के शोरूप पर जाकर टेस्ट राइड ले सकते हैं. नई इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh की बैटरी दी गई है, जो AIS 156 प्रमाणित है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है, जिसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. बता दें कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च करीब 20 से 30 रुपये आएगा.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

4 कलर में खरीद सकते हैं बाइक
डिजाइन के मामले में EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह है, जिसमें एक कोणीय हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट देखने को मिल जाएगी. यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड के ऑप्शन हैं.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

कच्चे रास्तों पर दौड़ेगी बाइक
इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. बाइक पर 2 लोग बैठकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं. बाइक महज 5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है. हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लैंप एलईडी हैं. बाइक में 200 mm का एक बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है, जिससे इसे कच्चे रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है.

कैसे बुक कर सकते हैं इच्छुक खरीदार
प्योर ईवी के को-फाउंडर और सीईओ रोहित वडेरा ने कहा, “पिछले दो महीनों में हमने टेस्ट ड्राइव के लिए पूरे भारत में अपने 100+ डीलरशिप पर डेमो वाहन तैनात किए और ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. हमारे सभी डीलरशिप पर ईकोड्राईफ्ट के लिए बुकिंग अब खुली है और ग्राहकों को वाहनों के पहले बैच की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी.

Tags: Auto, Auto sales, Autofocus, Automobile, Bike, Bike news, Car Bike News, Electric, Electric Vehicles

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें