बेहतर बैटरी लाइफ के लिए जरूरी है कि आप कंपनी के ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें. (फोटो- Pexel)
Electric Vehicle Battery Replacement Cost: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है. एक इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसमे लगा बैटरी होता है और ऐसे में यह जरूरी है कि बैटरी अच्छी तरह से काम करता रहे. हालांकि, बैटरी को लेकर इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर खरीदने वाले ज्यादातर लोगों की चिंता बनी रहती है. लोग वारंटी खत्म होने के बाद बैटरी के रिप्लेसमेंट कॉस्ट को लेकर सोचते हैं और ज्यादा खर्च आने का अंदाजा लगाकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान टाल देते हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी खराब होने से पहले संकेत देने लगती है, इसे समय पर जानकर आप इसे रेप्लस करवाने के खर्च में हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर की बैटरी को बदलने में कितना खर्च आता है…
कितनी होती है इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी लाइफ?
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां आमतौर पर बैटरी पर 5 से 8 साल की वारंटी देती हैं. इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी पर वारंटी 8 साल तक होती है. वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी लाइफ कार की तुलना में अधिक होती है. अगर इलेक्ट्रिक वाहन के मैनुअल में दिए गए इंस्ट्रक्शन का पालने ठीक तरह से करें को बैटरी सालों साल तक चलती है.
बेहतर बैटरी लाइफ के लिए जरूरी है कि आप कंपनी के ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन को पानी या धूप में ज्यादा देर तक खड़ी न करें. बैटरी के अधिक गर्म होने से लाइफ कम हो सकती है.
इन बातों को न करें नजरअंदाज
अगर इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर की बैटरी की हेल्थ अच्छी हो तो वो अच्छी तरह से चार्ज होगी और रेंज भी ज्यादा देगी. बैटरी के खराब होने पर चार्जिंग का समय बढ़ जाता है और बैटरी जल्द डिस्चार्ज भी होने लगती है. बैटरी खराब होने लगे तो गाड़ी झटका देने लगती है और रेंज भी कम होने लगता है. इससे आप समझ सकते हैं कि बैटरी में गड़बड़ है. अगर बैटरी वारंटी के अंदर है तो उसे समय पर रेप्लस करवाकर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.
कितना आता है रिप्लेसमेंट का खर्च?
बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च इलेक्ट्रिक वाहन के प्रकार और मॉडल पर निर्भर करता है. आमतौर पर ई-वाहनों की बैटरी की कीमत वाहन की कीमत का 30-35% होता है. उदाहरण के तौर पर, यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये है तो उसकी बैटरी की कीमत 30,000-35,000 रुपये तक होगी. लोकल मार्किट में आपको कम कीमत में ही बैटरी मिल जाएगी लेकिन कंपनियां हमेशा ब्रांडेड बैटरी ही खरीदने की सलाह देती हैं. इसके अलावा ई-वाहन को हमेशा ऑथराइज सर्विस सेंटर पर ही सर्विसंग के लिए देना चाहिए.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Electric Car, Electric Scooter, Electric Vehicles
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शरीर के हर अंग को तंदुरुस्त करती हैं ये 5 सब्जियां, मेटाबोलिज्म और इम्यूनिटी दोनों होता है मजबूत, बीमारियां रहती हैं दूर