नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार चर्चा का विषय यह है कि टेस्ला ने अपने ही कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है. इसके पीछे वजह यह है कि उस कर्मचारी ने कंपनी का वीडियो YouTube पर शेयर कर दिया था. इस वीडियो में कर्मचारी ने पूर्ण सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) बीटा सॉफ़्टवेयर की रिव्यू करते हुए वीडियो शेयर किया था.
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने जिस व्यक्ति को नौकरी से निकाला है, उसका नाम जॉन बर्नल है. जॉन टेस्ला में बतौर के ऑटो पायलट कर्मचारी के तौर पर काम करते थे. जॉन ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि कंपनी की सेल्फ ड्राइविंग बीटा सिस्टम सिलिकॉन वैली के आस-पास के अलग-अलग स्थानों पर कैसे काम करता है. इसी के बाद कंपनी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें- देश की पहली हाईड्रोजन कार Toyota Mirai लॉन्च, अब पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म
टेस्ला की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आखिर किस वजह से उन्होंने जॉन को बाहर निकाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला अपने कर्मचारियों के द्वारा बाहर की गई किसी प्रकार की आलोचना बर्दाश्त नहीं करती हैं. कर्मचारियों को कंपनियां में अलग-अलग स्तर पर अपनी बात उठाने का मौका दिया जाता है.
जॉन बर्नल कहते हैं कि उन्होंने अगस्त 2022 में टेस्ला ज्वाइन किया था. तब उनकी ज्वाइनिंग डाटा स्पेशलिस्ट के तौर पर हुई थी. फिर उन्हें एडवांस ड्राइवर के रोल में भेज दिया गया. जॉन को इस साल फरवरी में निकाला गया था. जॉन पहले भी दोस्तों के साथ कई वीडियो बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Activa का मुकाबला करने आया TVS जुपिटर ZX स्कूटर, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास
क्या है टेस्ला का FSD Beta सिस्टम
फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सिस्टम एक ड्राइवर एस्सिटेंट फीचर है. इसके जरिए ड्राइवर बिना स्टेरिंग को हाथ लगाये कार चला सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों 12000 डॉलर एक साथ या 199 डॉलर हर महीने भुगतान करना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Elon Musk, Tesla, Tesla car
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें