EV Yatra App से आसानी से मिलेगी चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन. (फोटो साभार: canva)
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल और खासकर E- Car ओनर्स की सबसे बड़ी परेशानी इसको चार्ज करने की होती है. फिलहाल देश में कम चार्जिंग स्टेशंस हैं और ऐसे में इन्हें ढूंढना भी एक मुश्किल भरा काम होता है. लेकिन अब एक ऐसी एप लॉन्च की गई है जो आपको बताएगी कि आपके नजदीक कौन सा चार्जिंग स्टेशन मौजूद है. इस एप को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह के दौरान लॉन्च किया. EV Yatra के नाम की इस एप्लीकेशन को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने डलवलप किया है.
इस एप्लीकेशन की मदद से चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन के साथ ही अन्य भी कई जानकारियां इलेक्ट्रिक कार ओनर्स को मिलेंगी. आइये विस्तार से जानते हैं इस एप से आपको कैसे होगा फायदा और ये क्यों है जरूरी.
कैसे करेगी काम
क्या होंगे फायदे
ये भी पढ़ेंः दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बढ़ रहा क्रेज, बदलेगी ऑटो सेक्टर की सूरत
गौरतलब है कि सरकार लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी और योजनाएं लेकर आ रही है. वहीं शहरों के साथ ही हाईवे पर भी चार्जिंग स्टेशंस को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. आने वाले समय में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या को काफी बढ़ाया जाएगा. साथ ही ई चार्जिंग स्टेशंस को स्थापति करने के लिए भी सरकार नई योजनाओं पर काम कर रही है. इलेक्ट्रिक हाईवे को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, EV charging