होम /न्यूज /ऑटो /कौन बनाता है दुबई के शेखों के लिए सोने की गाड़ी, कितना लगता है गोल्ड, पुरानी होने पर करते हैं क्या, जानिए सबकुछ

कौन बनाता है दुबई के शेखों के लिए सोने की गाड़ी, कितना लगता है गोल्ड, पुरानी होने पर करते हैं क्या, जानिए सबकुछ

दुबई के एक शेख की ओर से कस्टमाइज करवाई गई कार जिसे गॉडजिला नाम दिया गया है. कार की कीमत मिलियन डॉलर बताई गई है. (साभार फर्स्ट पोस्ट)

दुबई के एक शेख की ओर से कस्टमाइज करवाई गई कार जिसे गॉडजिला नाम दिया गया है. कार की कीमत मिलियन डॉलर बताई गई है. (साभार फर्स्ट पोस्ट)

सोशल मीडिया और टीवी पर कई बार आपने दुबई के शेखों की सोने की कारें देखी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं ये कारें कैसे तैय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कई मिलियन डॉलर तक होती है ऐसी कारों की कीमत.
सोने का पानी चढ़ाया जाता है कार पर.
इसके लिए कैमिकल के साथ सोने का सॉल्यूशन बनाया जाता है.

नई दिल्ली. गोल्ड यानि सोना, ये सुनते ही मन में जेवरात ही आते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि सोने की कार हो तो कैसा रहे. वैसे सोशल मीडिया पर टीवी पर आने अभी तक सोने की कारें देख ली होंगी. ये सोने की कारें दुबई के कई शेखों के पास हैं और वे अपनी रइसीयत दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. कुछ शेख तो विदेश यात्रा के दौरान भी अपनी इन कारों को साथ लेकर जाते हैं. दुबई की सड़कों पर आपको आसानी से ये सोने की कारें दिख जाएंगी.

हालांकि ये बात सच है कि सोने की कार कोई कार मैन्‍युफैक्चरर न बनाते हैं और न ही स्पेशल ऑर्डर पर डिजाइन करते हैं. ये कारें खरीदने के बाद शेख खुद अपने अंदाज में डिजाइन करवाते हैं और इन्हें सोने की कार में बदल देते हैं.

ये भी पढ़ेंः देश को दी सबसे सस्ती मोटरसाकिल, फिर अलग हो गई हीरो और होंडा की राह, ये रही असली वजह

कौन बनाता है ये कारें
सोने की कार बनाने के माहिर कारिगर दुबई में मौजूद हैं. दरअसल यहां पर किसी एक का नाम इसलिए नहीं बताया जा सकता क्योंकि ऐसी कारों को तैयार करने वाले ज्यादातर शेखों के कर्मचारी ही होते हैं और बड़ी ही बारीकी से कई दिनों की मेहनत के बाद इन कारों को बदला जाता है.

कैसे बनती है सोने की कार
सोने की कार सॉलिड गोल्ड की नहीं होती हैं. इन पर ज्यादातर गोल्ड को कैमिकल में मिला कर सॉल्यूशन तैयार किया जाता है और फिर उसे हाई टैंपरेचर पर स्‍प्रे करने के बाद कार को बेक किया जाता है. बाद में इन कारों को बड़ी ही सावधानी के साथ पॉलिश किया जाता है. आसान भाषा में कहें तो इन कारों पर सोने का पानी चढ़ाया जाता है और फिर पॉलिश कर के इन्हें चमकाया जाता है.

कितने सोने का होता है इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार आम तौर पर ऐसी एक कार को तैयार करने में 500 ग्राम तक सोना लग जाता है. वहीं कुछ लोगों ने 2 किलो तक सोने का इस्तेमाल कर ऐसी कारों को डिजाइन करवाया है. हालांकि इनमें क्योंकि सोने का पानी चढ़ाया जाता है इसलिए इसकी परत को ज्यादा मोटा नहीं किया जा सकता है, ज्यादा मोटा करने पर परत के पपड़ी बन कर गिरने का डर रहता है.

पुरानी होने पर क्या होता है
शेखों के पास अकूत संपत्ति है ये तो सभी जानते हैं. ऐसे में इतने साने की वे कम ही परवाह करते हैं और ये कारें कई बार सेकेंड हैंड ऑनलाइन और दुबई के बाजारों में बिकती भी दिखती हैं. हालांकि ज्यादातर लोग इन कारों पर चढ़ी परत को सॉल्यूशन की मदद से उतार कर दोबारा इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन एक बार इस्तेमाल होने के बाद इसकी चमक वैसी नहीं रहती है और कैमिकल की मात्रा बढ़ जाने के चलते कार में स्पॉट्स दिखने लगते हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Dubai, Gold

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें