हुसकवर्ना वेक्टोर्र ई-स्कूटर को डुअल टोन प्रभाव वाले आक्रामक दिखने वाले बॉडी पैनल के साथ देखा जा सकता है. इसका फ्रंट एप्रन काले रंग से लैस है. वहीं निचले पैनल में हल्के भूरे रंग की शेड दी गई है. स्कूटर के फ्रंट में LED DRLs के साथ एक गोलाकार हेडलैंप भी है जैसा कि विटपिलेन Vitpilen, स्वार्टपिलीन मोटरसाइकिल Svartpilen रेंज पर देखा गया है.
इसके साथ ही स्कूटर मे ब्लैक एलॉय व्हील के साथ नियॉन पीली हाइलाइट्स इसकी स्पोर्टियर अपील को बढ़ा रही हैं. स्कूटर के डिजाइन को मुख्य रूप से शहरी आवागमन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
जानकारों का मानना है कि Husqvarna का इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी प्रभावित है. वहीं कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर इस स्कूटर को डेवलेप कर रही है. लेकिन कंपनी का दावा है, कि यह 45 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज में 95 किमी की ड्राइविंग रेंज में सक्षम है. दूसरी ओर कंपनी ने इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2021, 16:59 IST