डुकाटी MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. सुपर बाइक बनाने वाली डुकाटी अब दुनिया के सामने एक इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आई है. इस साइकिल की खास बात यह है कि इसे फोल्ड करके एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक साइकिल डुकाटी MG20 इतालवी ब्रांड की पहली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल है. टू-व्हीलर दिग्गज का दावा है कि इस MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल को सिटी राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत 1,663 डॉलर है.
इसके डिजाइन की बात करें तो, डुकाटी MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन स्लीक और एक एयरोडायनेमिक जैसा लगता है. साइकिल में मजबूत रिम्स लगी हुई हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का एक और उल्लेखनीय डिजाइन मोटरसाइकिल जैसे पहिये हैं. कंपनी का दावा है कि इसका डिजाइन और मैटेरियल इसे चुस्त और हल्का बनाता है, जिसके चलते इसे हैंडल करना आसान हो जाता है.
साइकिल में है वाटरप्रूफ एलसीडी पैनल
Ducati MG20 में मैग्नीशियम से बने फ्रेम, फोर्क और रिम्स लगाए गए हैं, जिससे साइकिल साइकिल का वजन हल्का हो जाता है. इसके अलावा हैंडलबार में एक वाटरप्रूफ एलसीडी पैनल लगाया गया है, जो राइडर को साइकिल नियंत्रित करने की अनुमति देता है. डुकाटी का दावा है कि साइकिल में लगे फ्रंट एलईडी लैंप और पहियों पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स ओप्टिमल विजिबलिटी और सुरक्षा प्रदान करते हैं.साइकिल में 2.125-इंच क्रॉस-सेक्शन टायर्स के साथ 20-इंच के पहिये मिलते हैं. डुकाटी का दावा है कि ये पहिये एक फोल्डिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जो बहुत कम जगह लेता है और ऑनर को फ्लेक्सिबलिटी देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Cycle, Electric Bicycles