1 अप्रैल से बंद होने वाली हैं ये कार माॅडल्स.
नई दिल्ली. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उत्सर्जन नियमों में कई तरह के बदलाव किये जा रहे हैं. देश में 1 अप्रैल से मौजूदा बीएस-6 एमिशन नॉर्म का दूसरा चरण यानी फेज-2 (BS-6 Phase2) लागू होने जा रहा है. इस नियम का अनुपालन करने वाली गाड़ियां 1 अप्रैल से बिकेंगी, जबकि नए नियमों के तहत अपडेट नहीं होने वाली गाड़ियां बंद कर दी जाएंगी.
खबरों की मानें तो, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और होंडा समेत कई कंपनियां अपने पुराने कार मॉडलों की बिक्री बंद कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से इन कंपनियों की कुछ चुनिंदा कारें शोरूम पर नहीं दिखेंगी और इनका उत्पादन भी बंद कर दिया जाएगा. आइये जानते हैं कौन सी कारें अगले महीने से बंद होने वाली हैं.
होंडा के 5 मॉडल्स होंगे बंद
1 अप्रैल से होंडा के पांच मॉडलों को नहीं नहीं खरीदा जा सकेगा. होंडा की बंद होने वाली मॉडलों में चौथी और पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी डीजल, होंडा अमेज (डीजल), होंडा जैज और होंडा डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं. होंडा की ये मॉडल्स ऑउटडेटेड हो गई हैं जिन्हें अपडेट करने की कोई योजना नहीं है. होंडा ने इन मॉडलों में कुछ का उत्पादन पहले ही बंद कर दिया है, अब इन्हें मार्केट से भी हटा दिया जाएगा.
हुंडई के बंद होंगे दो मॉडल
हुंडई के कुछ मॉडल्स भी 1 अप्रैल से शोरूम पर नहीं दिखेंगे. इनमें हुंडई वरना और अल्काजार का डीजल मॉडल शामिल है. इन मॉडलों की बिक्री में कमी भी इनके बंद होने का बड़ा कारण है.
महिंद्रा के तीन मॉडल्स अब नहीं खरीद पाएंगे
भारत में आप एक अप्रैल से महिंद्रा अल्टुरस जी4, केयूवी100 और मराजो जैसे मॉडलों को भी नहीं खरीद पाएंगे. कंपनी ने कई सालों से इन कारों को अपडेट नहीं किया है और इनकी बिक्री भी कम चल रही है. उम्मीद है कि कंपनी इन मॉडलों को हटाकर नए मॉडलों को उतारेगी.
मारुति, टाटा और रेनॉल्ट के ये मॉडल्स होंगे बंद
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की बिक्री बंद करने वाली है, वहीं टाटा मोटर्स की बंद होने वाली कार में अलट्रोज (डीजल) शामिल है. रेनॉल्ट की सबसे सस्ती Kwid 800 और निसान की Kicks भी अगले महीने शोरूम से गायब हो जाएंगी.
आपको बता दें कि इन मॉडलों को बंद करने से कंपनियां मौजूदा स्टॉक भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है. यदि आप अच्छे डिस्काउंट पर कार खरीदना चाहते हैं तो इन मॉडलों को बंद होने से पहले खरीद सकते हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Honda, Maruti Suzuki, Renault, Tata Motors