होम /न्यूज /ऑटो /महिंद्रा ने शुरू की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी, 456 Km की है रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

महिंद्रा ने शुरू की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी, 456 Km की है रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 की डिलीवरी हुई शुरू.

महिंद्रा एक्सयूवी400 की डिलीवरी हुई शुरू.

महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने हाल ही में इसकी डिलीवरी देश भर में शुरू की है।

    हाइलाइट्स

    महिंद्रा एक्सयूवी400 की डिलीवरी हुई शुरू.
    कंपनी ने की 400 यूनिट्स की डिलीवरी.
    456 किलोमीटर की है टॉप रेंज.

    नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल ही में गुड़ी पड़वा के अवसर पर देश भर में 400 यूनिट की डिलीवरी करने का ऐलान किया है। पिछले महीने यह इलेक्ट्रिक एसयूवी शोरूम में पहुंचना शुरू हुई थी।

    जानकारी के अनुसार, कंपनी ने एक्सयूवी400 (XUV400) के केवल टॉप स्पेक EL वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है, जबकि बेस-स्पेक EC वेरिएंट की डिलीवरी इस साल के अंत में त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होने वाली है। बता दें कि आप महिंद्रा एक्सयूवी400 के दोनों में से किसी भी वेरिएंट को 5,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: जलवा बिखेरने आ गई मारुति ब्रेजा ब्लैक एडिशन एसयूवी, लुक पहले से दमदार, जानें कीमत

    दो बैटरी पैक में आती है एसयूवी

    कंपनी ने एक्सयूवी400 को दो वेरिएंट- XUV400 EL और XUV400 EC में पेश किया है, जिसमें क्रमशः 39.4 kWh और 34.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। बैटरी पैक के अनुसार दोनों मॉडलों की रेंज भी अलग-अलग है।

    रेंज की बात करें, तो टॉप वेरिएंट XUV400 EL फुल चार्ज पर 456 की ARAI सर्टिफाइड रेंज देती है, जबकि बेस वेरिएंट XUV400 EC की रेंज 375 किलोमीटर है। कंपनी दोनों वेरिएंट के साथ 7.2 kW का फास्ट चार्जर भी देती है।

    यह भी पढ़ें: इन कारों का आखिरी बार कर लें दीदार, 1 अप्रैल से होने वाली हैं बंद, जानिए क्या है वजह

    पॉवर में भी है जबरदस्त

    महिंद्रा एक्सयूवी400 का इलेक्ट्रिक मोटर 150 बीएचपी की पॉवर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी दावा करती है कि एक्सयूवी400 अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक एसयूवी है। यह महज 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है।

    कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो, महिंद्रा एक्सयूवी400 EL और एक्सयूवी400 EC की कीमत क्रमशः 15.99 लाख रुपये और 19.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी और 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। फरवरी 2023 तक एक्सयूवी400 की 15,000 यूनिट्स बुक हो चुकी थीं।

    Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric Vehicles

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें