आज रात
जीएसटी लागू होने के बाद बाइक्स और कार सस्ती हो जाएगीं.
'मनी कंट्रोल' के मुताबिक,छोटी कारें- स्विफ्ट, डिजाइर, i20 एलिट, जीएसटी लागू होते ही 6,500 से लेकर 15,000 रुपए तक सस्ती होंगी.
छोटी कारों पर अभी 31.4 % टैक्स लगता है, अब 28 फीसदी जीएसटी लगेगा.
इसके अलावा, मिड साइज कारों की कीमत में भी 3.6 फीसदी की गिरावट आएगी. होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी और फॉक्सवेगन की कीमत 30 हजार रुपए तक सस्ती होंगी. लग्जरी कारों की कीमतों में भी गिरावट आएगी. मर्सडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जगुवार लैंड रॉवर ने स्टॉक खत्म के लिए कल से पहले तक 1.25 लाख से लेकर 7 लाख तक की छूट दे रही हैं.
बड़ी कारों पर अभी 55% टैक्स लगता है, 1 जुलाई से 28% जीएसटी और 15 फीसदी सेस लगेगा.
मनी कंट्रोल के मुताबिक, स्पोर्ट्स कारों के दामों में सबसे ज्यादा गिरावट आएगी.
अभी स्पोर्ट्स कार में 53.3 % टैक्स लगता है. 1 जुलाई से 43 फीसदी जीएसटी लगेगा.
बाइक्स
जीएसटी के बाद बाइक्स और स्कूटर के दामों में 1,000 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की गिरावट आएगी. 350 सीसी से छोटे इंजन वाले टू व्हीलर के दाम में 2 फीसदी की कमी आएगी. इससे बड़े इंजन वाले टू व्हीलर के दाम में 0. 8 फीसदी बढ़ेंगे.
जीएसटी में पांच करें और लेवी शामिल हैं. ये एक्साइज, एनसीसीडी, इन्फ्रा सेस, सीएसटी और वैट है. इसके अलावा, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन कोस्ट, इनश्योरेंस जीएसटी के अंदर सम्मलित नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gst
FIRST PUBLISHED : June 30, 2017, 14:18 IST