कार की स्टेयरिंग हार्ड होने से दुर्घटनाएं हो सकती है.image-canva
जिस तरह से साइकिल या बाइक चलाने के लिए हैंडल को फ्री रखते हैं. इसी प्रकार फोर व्हीलर के स्टेयरिंग को भी फ्री रखना बेहद जरूरी है. इसे हार्ड होने के बाद गाड़ी को मोड़ने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत लगानी पड़ती है. सिर्फ इतना ही नहीं इसकी वजह से ड्राइवर लंबी दूरी की यात्रा करते समय थक भी जाते हैं. कई बार समय पर गाड़ी को यू-टर्न नहीं ले पाने के कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती है. क्या आपके कार की भी स्टेयरिंग हार्ड है और इसे फ्री करना चाहते हैं.
इसे हार्ड होने से पहले कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर इससे छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा अगर यह हार्ड हो जाए तो बगैर मैकेनिक के पास गए इसे फ्री करना बेहद आसान है.
यह भी पढ़ें: 7 सीटर लेआउट के साथ भी आएगी मारुति सुजुकी जिम्नी, जानें कब उठेगा पर्दा
व्हील्स और स्टेयरिंग की करवाएं कैलीब्रेशन
आमतौर पर स्टेयरिंग हार्ड होने के बाद जब लोग इसकी शिकायत लेकर मैकेनिक के पास जाते हैं तो ऐसी स्थिति में वे उन्हें कैलिब्रेशन की सलाह देते हैं. ज्यादातर मामलों में कैलिब्रेशन करवाने से स्टेयरिंग फ्री भी हो जाती है. कई बार ऐसी की रिपेयरिंग करवाने के बाद जब मैकेनिक स्टेयरिंग को निकालते हैं तब इसे दोबारा कैलिब्रेशन करना भूल जाते हैं. इस पूरे प्रोसेस में सभी टायर्स की दूरी को मापने के बाद इसका मिलान करते हैं. इसे करते समय थोड़ी सी भी लापरवाही होने से स्टेयरिंग हार्ड हो जाती है.
इन संकेतों पर जरूर दें ध्यान
किसी भी चीज में खराबी आने से पहले अगर इसके बारे में पता चल जाए तो समाधान में बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कुछ मामले में तो लोग इसका समाधान खुद से ही कर लेते हैं. ठीक इसी तरह अगर स्टेयरिंग से वाइब्रेशन आ रही हो या फिर हुड के अंदर से किसी भी तरह की आवाज आए तो इसकी जांच जरूर करें. इसके अलावा गाड़ी को मोड़ते समय ज्यादा ताकत लगानी पड़ती हो तब भी आपको स्टेयरिंग के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! जल्द शुरू होगी डीजल Innova की बुकिंग, पेट्रोल के साथ अब नहीं आएगा मॉडल
ऐसे करें स्टेयरिंग फ्री
अगर गाड़ी को मोड़ने में किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप स्टेयरिंग में फ्लूड लेवल की जांच जरूर करें. इसे कम होने पर कई बार परेशानियां हो सकती है. इसके अंदर लाल रंग का एक पदार्थ डालते हैं, इसमें से अगर दुर्गंध आने लगे तो समझ लें की ये खराब हो गई है. इसके अलावा इसे काला पड़ने के बाद बदल सकते हैं. अगर गाड़ी की साफ सफाई करते हैं तो उस समय किसी भी कीमत पर स्टेयरिंग के अंदर पानी नहीं जाने दें. गाड़ी में किसी भी तरह की खराबी आने पर एक बार प्रशिक्षित मैकेनिक से इसकी जांच जरूर करवाएं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bike news, Car Bike News