हार्ले-डेविडसन X 350 जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च. फोटो- यूट्यूब/लैंग थैंग
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में 350 सीसी बाइक सेगमेंट में मुकाबला बढ़ता ही जा रहा है। वैसे तो इस सेगमेंट की बादशाहत रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के पास है, लेकिन होंडा और बेनेली जैसी कई कंपनियों ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए अपनी पॉवरफुल बाइक्स उतार दी हैं।
अब रॉयल एनफील्ड को 350 सीसी बाइक सेगमेंट में चुनौती देने के लिए अमेरिका की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) भी अपनी बाइक लाने जा रही है। अमेरिकी बाइक निर्माता बहुत जल्द भारत में अपनी एक्स 350 (Harley-Davidson X 350) बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है।
चीन में हो गई लॉन्च
बता दें कि इस बाइक को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में यह बाइक 33,388 युआन (लगभग 4 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च की गई है। यह कंपनी की सबसे छोटी इंजन वाली बाइक्स में से एक है। हार्ले-डेविडसन बड़े इंजन की पॉवरफुल बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन अब कंपनी ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए ज्यादा बिकने वाली छोटे इंजन की बाइक्स पर फोकस कर रही है।
बाइक की कुछ खास बातें
हार्ले-डेविडसन X 350 को नेकेड रोडस्टर डिजाइन में पेश किया जाएगा। भारत में बिकने वाली लगभग सभी 350 सीसी बाइक्स इसी डिजाइन में आ रही हैं। यह बाइक शानदार लुक के साथ सभी तरह के मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी। इस बाइक का डिजाइन हार्ले-डेविडसन की XR1200X बाइक से प्रेरित है जो अब बंद हो चुकी है।
इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और मस्कुलर टेल सेक्शन मिलता है। बाइक में आकर्षक लुक देने वाले ग्राफिक्स और पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं।
कम्फर्ट के लिए बाइक में सामने यूएसडी टेस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। X 350 में अंडर बेली एग्जॉस्ट दिया गया है जिससे बाइक को पीछे से क्लीन लुक मिलता है और वजन भी कम रहता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, बाइक का वजन 180 किलोग्राम है। यह बाइक 13.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आएगी।
इंजन भी है दमदार
इंजन की बात की जाए, तो कंपनी ने X 350 में 353 सीसी इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है, जो लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। यह इंजन 36.2 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 31 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
हीरो से है साझेदारी
हार्ले-डेविडस ने निर्माण लगत को कम करने के लिए अलग-अलग देशों में स्थानीय कंपनियों से साझेदारी की है। चीन में कंपनी क्यूजे मोटर्स (QJ Motors) की सहायता से उत्पादन और बिक्री कर रही है, वहीं भारत में कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) से हाथ मिलाया है। बता दें कि भारत में हीरो मोटोकॉर्प हार्ले के बाइक्स की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस का काम कर रही है।
हार्ले डेविडसन X 350 को रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) और क्लासिक 350 (Classic 350) मुकाबले में उतारा जाएगा। हार्ले की प्रीमियम बाइक होने के चलते X 350 की कीमत हंटर 350 से अधिक रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इस बाइक की कीमत 3.50 लाख रुपये से 4 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।
.
Tags: Auto News, Bike, Car Bike News, Royal Enfield
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी
5 फिल्मों का क्लाइमेक्स घुमा देगा सिर, पोस्टर देख खा जाएंगे गच्चा, एंडिंग का गलती से भी न होगा अंदाजा