हाइराइडर वर्तमान में सबसे शानदार माइलेज वाली कारों में से एक है.
नई दिल्ली. भारत एक प्राइस सेंसिटिव ऑटोमोबाइल मार्केट है. यहां कार की माइलेज पर ग्राहक खासा ध्यान देते हैं. मिड सेगमेंट के बायर्स भी अब फ्यूल इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए कार खरीदते हैं. दिवाली नजदीक है और अगर ऐसे में आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो माइलेज के मामले में जबरदस्त हैं.
मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति की यह कार 27.97 kmpl का माइलेज ऑफर करती है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये है. वहीं इस कार का टॉप मॉडल 19.15 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Diwali पर Toyota का तोहफा, नए अवतार में आ रही Innova, धांसू होंगे फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा की यह कार मारुति की ग्रैंड विटारा पर ही आधारित है. इसकी शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपये है वहीं इसका टॉप मॉडल खरीदने के लिए आपको 17.19 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यह कार 1.5L TNGA एटकिंसन साइकल इंजन से लैस है.
किआ सॉनेट
किआ की इस कार का माइलेज 24.1 kmpl है. यह कार 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. यह गैसोलीन यूनिट 83bhp पावर और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.
यह भी पढ़ें : Car Modify करवाने जा रहे हैं, टायर अपसाइज करवाएंगे, तो पहले पढ़ लीजिए ये खबर
होंडा डब्लू-आर वी
यह इंडिया की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक है. यह कार 1.2L और 1.5L डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. यह कार 5 स्पीड और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. यह कार 23.7kmpl का माइलेज देती है.
हुंडई वेन्यू
हुंडई की यह कार 23.4kmpl की माइलेज के साथ आती है. कार में 1.5 लीटर डीजल मोटर और 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर्स मिलते हैं. हुंडई की यह कार वर्तमान में भारत की सबसे सफल एसयूवी कारों में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto sale, Car Bike News, Maruti Suzuki
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ