एचएफ डिलक्स बाइक का डिजाइन काफी सिंपल है. (फोटो: hero)
Best Mileage Bike: इंडिया में मोटरसाइकिल डेली यूज और आने जाने के लिए सबसे अच्छा साधन माना जाता है. देश के ज्यादातर लोग बाइक पर ही सफर करते हैं. इस वजह से बाइक की डिमांड भी खूब रहती है. आजकल क्रूजर, रेट्रो और स्पोर्ट्स डिजाइन वाली कई मोटरसाइकिल आ रही हैं, लेकिन डेली यूज के लिए सिंपल दिखने वाली कम्यूटर बाइक को पसंद किया जाता है. इसकी वजह ज्यादा माइलेज और खराब सड़कों पर अच्छा प्रदर्शन हैं. यहां आपको ऐसी बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो बाइक सेगमेंट में माइलेज किंग है. इतना ही यह खराब रास्तों पर भी धड़ल्ले से दौड़ लगाती है. मजेदार बात ये है कि बाइक की कीमत भी बहुत कम है, जिसे आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है.
यहां जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह हीरो की एचएफ डिलक्स (Hero HF Deluxe) है. हीरो एचएफ 100 एक ही वर्जन में उपलब्ध. बाइक के बेस किक-स्टार्ट स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती हैं. i3S के बिना सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट आपको 65,638 रुपये में मिल जाएगा, जबकि ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में इसी मॉडल की कीमत 66,438 रुपये है. सेल्फ स्टार्ट, एलॉय व्हील्स और i3S टेक्नोलॉजी के साथ टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 67,138 रुपये है. बाइक को कम से कम 2,100 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है.
स्प्लेंडर से स्टाइलिश है बाइक
एचएफ डिलक्स बाइक का डिजाइन काफी सिंपल है. हालांकि, यह स्प्लेंडर की तुलना में थोड़ी ज्यादा स्टाइलिश दिखती है. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन या कोई एलईडी लाइटिंग नहीं है. एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज जैसे कुछ टेल टेल लाइट्स के साथ सीमित डेटा दिखाता है. अधिक किफायती हीरो एचएफ 100 लाल और ग्रे स्टिकर और सरल ब्लैक-आउट ग्रैब रेल्स के साथ ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में आता है. इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी नहीं मिलता है.
70 किमी माइलेज देती है बाइक
हीरो एचएफ डीलक्स ने स्प्लेंडर प्लस की तरह 97.2 सीसी का इंजन मिल जाता है. BS6 अवतार में यह इंजन 8 PS की पावर और 8.05Nm का टार्क जनरेट करता है. फ्यूल-इंजेक्शन और चंकी कैट-कॉन के अलावा इंजन में कोई अन्य अपडेट नहीं है. हीरो का दावा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
.
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Bike, Bike news, Bikes, Bullet Bike, Car Bike News
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर