हीरो ने लॉन्च की पहली बीएस6 बाइक
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पहली BS-6 कम्पलाइंट वाली बाइक लॉन्च कर दी है. ये बाइक देश की भी पहली बीएस-6 वाली बाइक है. कंपनी ने गुरुवार को BS-VI Spledor i Smart लॉन्च की. इसकी एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 64,900 रुपए रखी है. BS6 Splendor iSmart में पहले से बड़ा इंजन दिया गया है. इस बाइक में अब आपको 113cc का नया इंजन मिल रहा है. जो कि 9.1bhp की पावर देगा और इसमें हीरो की i3s start-stop टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. ये सिटी ड्राइविंग के लिहाज से एक बेहतर माइलेज और कंफर्ट देने वाली बाइक है.
नया इंजन
बाइक के इंजन से ही जुड़ी एक बात और सामने आई है कि इसमें भले ही पहले के मुकाबले (109.15cc) बड़ा इंजन दिया गया हो. लेकिन इस नए इंजन की पावर पुराने इंजन से कम है. 109.15cc वाला इंजन 9.5bhp की पावर देता है, वहीं नया 113.2cc वाला इंजन 9.1bhp की पावर देगा. नई स्पलेंडर आईस्मार्ट ड्रम ब्रेक और फ्रंट डिस्क-ब्रेक वेरिएंट्स में अवलेबल है. तकनीकी बदलावों के अलावा इसके लुक को चेंज करने के लिए कंपनी ने नई कलर स्कीम्स भी एड की है. जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाएगी. बाइक की कीमत भी पुराने मॉडल से 7,470 रुपए ज्यादा है.
मिलेगी बेहतर राइड
इसके अलावा हीरो ने बाइक के सस्पेंशन को 15mm और व्हीलबेस को 36mm बढ़ाया है, जिससे राइडर को कम्फर्टेबल और स्टेबल राइड मिल सकेगी. साथ ही बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस भी अब 165mm से 180mm किया गया है. BS6 Splendor iSmart डीलरशिप्स पर अगले तीन से चार हफ्तों में पहुंचने लग जाएगी और इसके बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.
Behold the Splendor iSmart – India’s First BS-VI Motorcycle with Programmed FI #TomorrowCantWait pic.twitter.com/QG2pZspH5O
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) November 7, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Car Bike News, Hero motocorp, Hero Splendor
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!