कुछ ही दिन पहले स्प्लेंडर आई स्मार्ट (Splendor iSmart ) लॉन्च किया गया था जिसे काफी पसंद भी किया गया.
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को एंट्री लेबल की 100 सीसी बाइक एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) का बीएस-6 वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपये है. ये बाइक दो वैरिएंट्स में आती है. सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वैरिएंट (Self Start Alloy Wheel) की कीमत 55,925 रुपये होगी जबकि सेल्फ स्टार्ट एलॉय i3S वैरिएंट (Self Start Alloy i3S Varient) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 57,250 रुपये होगी. कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जनवरी 2020 से ये बाइक उपलब्ध हो जाएगी.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले स्प्लेंडर आई स्मार्ट (Splendor iSmart ) लॉन्च किया गया था जिसे काफी पसंद भी किया गया. इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प लगातार अपने बीएस-6 पोर्टफोलियो को बढ़ाता जा रहा है और अपनी पूरी पोर्टफोलियो को बीएस-6 में बदलने के लिए तैयार हो गया है.
नई एचएफ डीलक्स बीएस-6 एक्स सेंस टेक्नॉलजी (Xsense Technology) के साथ फ्यूल इंजेक्शन से पावर्ड है जिसकी वजह से इसकी फ्यूल एफिसिएंसी काफी है और एफर्टलेस ऐक्सेलेरेशन मिलता है. नया एचएफ डीलक्स इनहाउस डिजाइन और डेवेलप किया गया है. इंजन का आउटपुट 8 हजार आरपीएम पर 7.94 बीएचपी होगा. इस बाइक में 9 फीसदी हायर फ्यूल एफिसिएंसी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hero motocorp, Hero Splendor, Tech news, Tech news hindi
कोई करता मारपीट, किसी का दूसरे से अफेयर, पुलिस तक भी पहुंचा मामला, खराब मोड़ पर अलग हुए ये टीवी सेलेब्स
Poco लाया धमाकेदार स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले भी, कीमत 22,999 रुपये से शुरू
Valentine Week 2023 Wishes: रोज डे से लेकर किस डे तक प्यार के 7 दिनों के महत्व को जानें, भेजें अपनों को विशेज