फेस्टिव सीजन जारी है और इसी के चलते बाइक और कारों पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (hero motocorp) अपनी बाइकों पर लुभावने ऑफर्स दे रही है. कंपनी Paytm बेनेफिट्स, एडिशनल बेनेफिट्स, एक्सचेंज, कैश डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स दे रही है. हीरो के 'करोड़ों का त्योहार ऑफर' के तहत आप बाइक या स्कूटर खरीदने पर भारी बचत कर सकते हैं.
क्या है ऑफर
इस ऑफर के तहत अगर आप हीरो की बाइक या स्कूटर खरीदते हैं, तो आपको 5,000 रुपए तक के एक्सचेंज बेनेफिट्स, दो हजार रपए तक का फेस्टिव कैश बेनेफिट, 6.99% का लो इंट्रेस्ट रेट, 4,999 रुपए से शुरू ऑल इंक्लूसिव लो डाउन पेमेंट जैसे कई ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा 10 हजार रुपए तक के पेटिएम बेनेफिट्स, 2100 रुपए तक के एडिशनल बेनेफिट्स और कैश में ईएमआई लेने जैसे अन्य फायदे भी मिल रहे हैं. आप इन ऑफर्स का फायदा हीरो स्प्लेंडर+, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर iस्मार्ट+, पैशन एक्स प्रो, एक्सट्रीम 200आर, एचएफ डीलक्स, एक्स पल्स 200टी, मेस्ट्रो ऐज 125. प्लेजर+, डेस्टिनी 125, एक्सपल्स 200, ड्यूट पर उठा सकते हैं.

हीरो बाइक्स ऑफर
ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने करीबी हीरो मोटोकॉर्प डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर- 1800-266-0018 पर कॉल कर या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर
www.heromotocorp.com लॉगइन कर के भी ऑफर्स के बीरे में जान सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto, Auto News, Car Bike News, Hero motocorp, Hero Splendor
FIRST PUBLISHED : October 07, 2019, 13:57 IST