hero ने सितंबर में घरेलू स्तर पर कुल 5,07,690 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी.
नई दिल्ली. त्योहारी सीजन के नजदीक आने के साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. साथ ही ऑफिस खुल गए हैं और महामारी का असर कम होने के बाद डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियों ने सितंबर महीने के अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. एक बार फिर हीरो ने दोपहिया सेंगमेंट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. वहीं सुजुकी ने नया बिक्री रिकॉर्ड बनाया है. साल 2006 में अपना भारतीय परिचालन शुरू करने के बाद से सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए सितंबर अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा.
Hero MotoCorp: 5,07,690 units
दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता ने सितंबर में घरेलू स्तर पर कुल 5,07,690 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी. यह पिछले महीने के आंकड़ों की तुलना में महीने-दर-महीने 12.6 प्रतिशत की वृद्धि है. साल-दर-साल, सितंबर 2021 में बताए गए आंकड़ों की तुलना में 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है.
हीरो ने घरेलू बाजार में वृद्धि दर्ज की है, लेकिन निर्यात में उसको सबसे ज्यादा बढ़त मिली. भारतीय वाहन निर्माता के लिए निर्यात पिछले साल की तुलना में 50.6 प्रतिशत गिर गया है लेकिन हीरो का निर्यात 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
Suzuki Motorcycle India: 72,012 units
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 27.55 फीसदी बढ़कर 86,750 यूनिट रही है. कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 68,012 वाहन बिके थे. घरेलू स्तर पर कंपनी ने सितंबर में 2022 में 72,012 यूनिट्स बेचीं जबकि 14,738 यूनिट्स का निर्यात किया. सुजुकी मोटर ने कहा, ‘‘2006 में कारोबार शुरू करने के बाद से यह कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री के साथ सर्वाधिक घरेलू मासिक बिक्री भी है.’’
TVS Motor Company: 2,83,878 units
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में नौ फीसदी बढ़कर 3,79,011 यूनिट रही है. पिछले वर्ष सितंबर में उसने कुल 3,47,156 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बताया कि घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 2,83,878 यूनिट हो गई है.
Royal Enfield: 73,646 units
मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफिल्ड ने बताया कि सितंबर में उसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक बढ़कर 82,097 यूनिट रही है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,529 यूनिट बेची थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto sales, Hero motocorp, Hero Splendor