होम /न्यूज /ऑटो /हीरो मोटोकॉर्प बनी BS-VI सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली टू-व्हीलर कंपनी

हीरो मोटोकॉर्प बनी BS-VI सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली टू-व्हीलर कंपनी

देश की सबसे बड़ी टू-वीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor iSmart मोटरसाइकिल के लिए ICAT से BS-VI सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है.

देश की सबसे बड़ी टू-वीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor iSmart मोटरसाइकिल के लिए ICAT से BS-VI सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है.

देश की सबसे बड़ी टू-वीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor iSmart मोटरसाइकिल के लिए ICAT से BS-VI सर्टिफिकेशन हासिल कर ल ...अधिक पढ़ें

    देश की सबसे बड़ी टू-वीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Splendor iSmart) मोटरसाइकिल के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) से BS-VI सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है. हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि वह देश की पहली वीइकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जिसने टू-वीलर के लिए बीएस6 सर्टिफिकेशन हासिल किया है.

    हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाली मोटरसाइकिल को राजस्थान के जयपुर स्थित कंपनी के रिचर्स ऐंड डिवेलपमेंट हब में इन-हाउस डिजाइन और डिवेलप किया गया है. सर्टिफिकेशन मिलने के बाद कंपनी अब सर्टिफाइड मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकती है.

    ये भी पढ़ें: PHOTOS: KTM 125 Duke की कीमत फिर बढ़ी, अब इतना हुआ महंगा

    कंपनी ने कहा, सर्टिफिकेशन हासिल करने के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने 1 अप्रैल 2020 की समय सीमा के पहले बीएस6 के लिए तैयार रहने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है. साथ ही कंपनी ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के पास बीएस-6 मानदंडों को पूरा करने के लिए तकनीकी कौशल है. अब कंपनी बड़े पैमाने पर बीएस6 वाली मोटरसाइकल और स्कूटर बनाने के लिए तैयार है.

    बता दें कि ICAT भारत और विदेश में स्थित वीइकल और कम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरर्स को टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन सेवाएं देने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिकृत प्रमुख टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन एजेंसी है.

    VIDEO: HYUNDAI की कनेक्टेड कार VENUE में क्या है खासियत, जानिए

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Auto, Auto News, Auto parts, Hero motocorp, Hero Splendor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें