होम /न्यूज /ऑटो /Hero Xoom 110: हीरो ने लॉन्च किया नया स्कूटर, एक्टिवा को कड़ी चुनौती, क्योंकि कीमत है कम!

Hero Xoom 110: हीरो ने लॉन्च किया नया स्कूटर, एक्टिवा को कड़ी चुनौती, क्योंकि कीमत है कम!

नया स्कूटर दिखने बहुत शानदार है. (News18.Com)

नया स्कूटर दिखने बहुत शानदार है. (News18.Com)

बिल्कुल नया 110 सीसी स्कूटर भारतीय दोपहिया बाजार में टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा स्मार्ट जैसे काफी पॉपुलर स्कूटरों क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हीरो जूम 110 की शुरुआती कीमत 68,599 रुपये है.
जूम को शार्प और स्कल्प्टेड डिजाइन में रखा गया है.
टॉप-एंड वैरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स हैं.

Hero Xoom 110: हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को जूम 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपये है, जो 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट्स LX, VX और ZX में उपलब्ध है. हीरो मेस्ट्रो की तुलना में इसे बिल्कुल नए डिजाइन और फीचर के साथ उतारा गया है, जो इसे काफी प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं.

बिल्कुल नया 110 सीसी स्कूटर भारतीय दोपहिया बाजार में टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा स्मार्ट जैसे काफी पॉपुलर स्कूटरों को टक्कर देगा. खास बात यह है कि जूम को दोनों स्कूटरों के मुकाबले किफायती रखा गया है. जूम को शार्प और स्कल्प्टेड डिजाइन में रखा गया है. यह ऑल-एलईडी हेडलैम्प और एक्स-शेप के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

बेहद शानदार हैं फीचर्स
हीरो जूम के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच अलॉय व्हील समेत कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. ब्लूटूथ का उपयोग करके पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले को स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है और यह बहुत सारी जानकारी दिखाता है.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

दिखने में शानदार है स्कूटर
टॉप-एंड वैरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स हैं. इसका फायदा यह है कि जब राइडर स्कूटर को टर्न करने के लिए करता है तो कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमेटिक रूप से एक्टिव हो जाती हैं. स्कूटर का फ्रंट एप्रन एंगुलर है और हैंडलबार्स पर काउलिंग में टर्न इंडीकेटर्स हैं. स्कूटर की टेललाइट को भी X पैटर्न में रखा है. ब्रेकिंग के लिए टॉप वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

Hero Maestro,Hero MotoCorp,Hero Maestro Xoom mileage,Hero Maestro Xoom features,Hero Xoom price,Hero Xoom specs,Hero Xoom mileage,Hero Maestro Xoom,Hero Maestro Xoom specs, honda activa price, honda activa 6g, honda activa 6g price, honda activa on road price, honda activa 6g price on road, honda activa 7g price, honda activa 125 on road price, honda activa 5g

स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट्स LX, VX और ZX में उपलब्ध है.

होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर
हीरो जूम स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फाई इंजन है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 8.04 बीएचपी की पीक पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क देता है. 110 सीसी सेगमेंट में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ देश की कुल स्कूटर बिक्री में भारतीय स्कूटर बाजार का सबसे बड़ा योगदान है. होंडा अपने एक्टिवा के साथ सेगमेंट में सबसे आगे है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Hero motocorp, Honda Activa, Honda Activa 5G, Scooter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें