होम /न्यूज /ऑटो /इस नंबर प्लेट के लिए कटेगा ₹10,000 का चालान, नया रूल 1 जनवरी से लागू, देखें कितना आएगा खर्च?

इस नंबर प्लेट के लिए कटेगा ₹10,000 का चालान, नया रूल 1 जनवरी से लागू, देखें कितना आएगा खर्च?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 31 दिसंबर 2022 की डेडलाइन जारी की थी.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 31 दिसंबर 2022 की डेडलाइन जारी की थी.

New traffic rule: केंद्र सरकार द्वारा नंबर प्लेट को लेकर बनाया गया नया नियम 1 जनवरी से लागू हो गया है. पुराने वाहनों म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्यूमीनियम से बनी नंबर प्लेट होती है.
फायदा यह है कि इन्हें आसानी से वाहन से हटाया नहीं जा सकता है.
प्लेट में ऊपरी बाएं कोने पर नीले रंग में अशोक चक्र हॉट-स्टैंप्ड होता है.

नई दिल्ली. नया साल शुरू होने के साथ-साथ देश में कई नए नियम भी बदल गए हैं. ऐसा ही एक नियम वाहन मालिकों के लिए है, जिसे पहले बनाया गया था और 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है. नए नियम के तहत भारत सरकार ने पुराने समेत सभी वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High-Security Registration Plates) और कलर कोडेड स्टीकर्स को अनिवार्य कर दिया है.

अगर आपकी गाड़ी पर HSRP नंबर प्लेट नहीं है तो इसे तुरंत लगवा लें. अगर चेकिंग के दौरान कोई वाहन पकड़ा गया तो मालिक पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 31 दिसंबर 2022 की डेडलाइन जारी की थी. जिसके बाद 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगा होना जरूर हो गया है.

ये भी पढ़ें-  50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना

HSRP क्या है?
हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्यूमीनियम से बनी नंबर प्लेट होती है और इन्हें कम से कम दो दोबारा इस्तेमाल नहीं होने वाले स्नैप-ऑन लॉक के जरिए वाहन पर लगाया जाता है. इसका फायदा यह है कि इन्हें न तो आसानी से वाहन से हटाया जा सकता है और न ही एक बार हटाने के बाद दूसरी नंबर प्लेट लगाई जा सकती है. प्लेट में ऊपरी बाएं कोने पर नीले रंग में अशोक चक्र का हॉट-स्टैंप्ड क्रोमियम-आधारित 20 मिमी X 20 मिमी होलोग्राम है.

ये भी पढ़ें- हद है! कार में बैठे शख्स का हेलमेट न पहनने का कटा चालान, दोगुनी रकम की थमा दी पर्ची

प्लेट पर लिखा होता है सीक्रेट नंबर
इस प्लेट के निचले बाएं कोने पर 10 अंकों की स्थायी पहचान संख्या (पिन) लेजर से लिखी होती है. HSRP में अंकों और अक्षरों पर एक हॉट-स्टैंप वाली फिल्म भी है, जिसमें 45 डिग्री के कोण पर ‘INDIA’ खुदा हुआ होता है. एचएसपीआर प्लेट इलेक्ट्रॉनिक रूप से उस वाहन से जुड़ी होती है जहां इसे लगाया जाता है.

HSRP नंबर प्लेट की कीमत क्या है?
एक HSRP प्लेट की कीमत लगभग दोपहिया वाहनों के लिए 400 रुपये से शुरू होती है और चार पहिया वाहनों के लिए 1,100 रुपये कैटेगरी के हिसाब से जाती है. मालिक को कलर-कोडेड स्टिकर (पेट्रोल डीजल या सीएनजी संचालित इंजन की पहचान करने के लिए) प्राप्त करने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Driving license, E Challan, High Security Number Registration, Red light challan rules, Registration Certificate, Road Accidents, Road and Transport Ministry, Road Safety Tips, RTO, Traffic Alert, Traffic fines, Traffic Police, Traffic rules

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें