एक्टिवा 6 जी एच स्मार्ट पर बेहतरीन फाइनेंस ऑप्शन है.
नई दिल्ली. एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड दिनों दिन बढ़ रही है वहीं नॉर्मल इग्नीशन स्कूटरों की मांग में भी कमी नहीं दिख रही है. हालांकि अब माइलेज देने वाले स्कूटरों की तरफ लोगों का झुकाव ज्यादा देखा जा रहा है. इसी के चलते अब होंडा ने भी अपने एक खास स्कूटर की अपडेटेड रेंज को इंट्रोड्यूस किया है. होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट (Honda Activa 6G H Smart) को हाल ही में कंपनी ने रिमोट स्टार्ट फीचर के साथ लॉन्च किया है. स्कूटर को अब आप रिमोट से ही लॉक अनलॉक और स्टार्ट कर सकेंगे.
एक्टिवा 6 जी एच की कीमत की बात की जाए तो ये 80,537 रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्ध है और इसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली में 93,382 रुपये आती है. इसे अब आप आसान फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हैं.
जानिए फाइनेंस ऑप्शन
इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 11 हजार रुपये का डाउनपमेंट करना होगा. ये फाइनेंस यदि आप ऑन रोड कीमत पर लेते हैं तो 82382 रुपये का लोन 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर के पर होगा. इसके साथ ही आपको 36 महीने तक 2647 रुपये की किस्त देनी होगी.
दमदार इंजन
होंडा एक्टिवा 6 जी एच में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर का 109.51 सीसी का इंजन दिया है, जो 7.84 पीएस की पावर जनरेट करता है. वहीं कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं फीचर्स की बात करें तो होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट स्कूटर को कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स से लैस किया है.
वहीं बात करें तो एक्टिवा 6 जी एच स्मार्ट की सीधी टक्कर सुजुकी एवनिस से है. सुजुकी एवनिस हालांकि एक्टिवा के इस स्कूटर से इंजन में दमदार है और ये 125 सीसी सेगमेंट में आता है लेकिन इसका माइलेज और फीचर्स इसे एक्टिवा से सीधी टक्कर देते हैं. साथ ही स्कूटर की प्राइस भी काफी कॉम्पीटीटिव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Honda Activa
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?