होम /न्यूज /ऑटो /पेट्रोल वाले एक्टिवा स्कूटर झट-पट इलेक्ट्रिक में करें कनवर्ट, खर्चे की पूरी डिटेल

पेट्रोल वाले एक्टिवा स्कूटर झट-पट इलेक्ट्रिक में करें कनवर्ट, खर्चे की पूरी डिटेल

लॉन्च से पहले आप अपनी मौजूदा एक्टिवा स्कूटी को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कर सकते हैं.

लॉन्च से पहले आप अपनी मौजूदा एक्टिवा स्कूटी को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कर सकते हैं.

यहां, हम एक आफ्टरमार्केट कन्वर्जन किट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके पेट्रोल-पावर्ड एक्टिवा को एक ऑल-इलेक्ट्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक्टिवा वर्तमान में इंडिया का बेस्टसेलिंग स्कूटर है.
कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने वाली है.
इलेक्ट्रिक किट से इसे EV में बदला जा सकता है.

नई दिल्ली. होंडा (Honda) ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Activa Electric Scooter) पर काम कर रही है. कंपनी आने वाले वक्त में ऑल इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा स्कूटर लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही इस स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन में लोगों की काफी दिलचस्पी है. कुछ ग्राहक इलेक्ट्रिक मॉडल के लॉन्च तक भी इंतजार नहीं करना चाहते और पहले ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का अनुभव लेना चाहते हैं.

यह देखते हुए कि यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, लोग कंपनी के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इलेक्ट्रिक एक्टिवा किट (Electric Activa Kit) से अपना स्कूटर कनवर्ट कर रहे हैं.

पेट्रोल मॉडल को इलेक्ट्रिक में बदलें
होंडा एक्टिवा के लिए कहा गया आफ्टरमार्केट कन्वर्जन किट नेल्लोर स्थित एक मॉडिफिकेशन हाउस DIY टेक ने पेश किया है और अपने एक YouTube वीडियो में किट के डिटेल्स के बारे में बताया है. वीडियो में, मॉडिफिकेशन हाउस के मालिक ने उन कंपोनेंट और प्रोसेस के बारे में बताया है जो किसी भी नियमित Honda Activa को EV में बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया नाबालिग, माता-पिता को 3 साल की जेल, कोर्ट ने ठोंका 25 हजार का जुर्माना

कैसे काम करती है किट ?
प्रोजेक्ट के लिए, DIY टेक ने एक Honda Activa 5G लिया और आजमाए हुए 110cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदल दिया. इंजन की जगह एक्टिवा में एक इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई है, जो स्कूटर के पिछले पहिये को पावर देने वाली हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करती है.

यह भी पढ़ें : हुंडई-टाटा के बीच तेज हुई जंग, अब क्रेटा को टक्कर देने आ रही 2 धाकड़ एसयूवी

कितना आएगा खर्च ?
डीआईवाई टेक के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कनवर्ज़न किट के साथ एक नियमित होंडा एक्टिवा को परिवर्तित करने की पूरी संशोधन लागत लगभग 1 लाख रुपये है, जो स्कूटर की लागत को छोड़कर है. डीआईवाई टेक बताते हैं कि 1 लाख रुपये में से लगभग आधी कीमत बैटरी की होती है. DIY टेक रूपांतरण किट में नियोजित बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी दे रहा है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter, Honda Activa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें