होंडा एक्टिवा वर्तमान में इंडिया का बेस्टसेलिंग स्कूटर है.
नई दिल्ली. होंडा एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है जिसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा. लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि यह स्कूटर Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है. अब जापानी ब्रांड ने यह कन्फर्म कर दिया है कि अगले साल जनवरी में Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इसे TVS iQube, Ather 450X और Ola S1 जैसे स्कूटरों से इसकी सीधी टक्कर होगी. यहां हम आपको इस स्कूटर की अभी तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी देंगे.
ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि आगामी होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा नाम के साथ ही सेल किया जाएगा. अगले साल जनवरी में इसका डेब्यू होगा. नए होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 50 किमी प्रति घंटे होगी.
यह भी पढ़ें : नए अवतार में आ रही हुंडई की 3 कारें, बदलेगी i20, क्रेटा और टकसन की सूरत
कितनी होगी रेंज
इसके अलावा, इस नए होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर सुरक्षा के लिए एक बैटरी सेटअप होगा और एक चार्जर पर लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रेंज होने की संभावना है. इसी तरह, इसमें होंडा एक्टिवा के समान बाहरी स्टाइल होगा और इसके ICE-बेस्ड मॉडल के साथ सस्पेंशन और ब्रेक जैसे कई एलिमेंट्स को शेयर करेगी.
यह भी पढ़ें : टाटा ने इस नंबर कार की नहीं बढ़ाई कीमत, बाकी 1 फरवरी से हो जाएंगी महंगी
कई और स्कूटर लॉन्च करेगी कंपनी
भारत में Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के बाद, ब्रांड देश में कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकता है, जो बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे. इन स्कूटरों में स्वैपेबल बैटरी सेटअप मिलने की संभावना है और शहर के कम्यूट के लिए कॉम्पैक्ट और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में तैनात किए जाएंगे. होंडा स्वैपेबल बैटरी टेक के साथ भारत में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने से पहले देश भर में 6000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने पर भी काम कर रही है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter