भारत में डेली कम्यूट के लिए स्कूटर्स काफी पसंद किए जाते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्कूटर्स डेली कम्यूट के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. शहरों में खासतौर पर इनका बहुत इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ये बढ़िया माइलेज भी देते हैं. इसलिए भी इन्हें काफी पसंद किए जाते हैं. यहां हम आपको कुछ शानदार माइलेज वाले स्कूटर्स के बारे में बताएंगे.
Yamaha Fascino
अपने माइल्ड-हाइब्रिड अनुमान में Yamaha Fascino को भारत का सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट 125cc स्कूटर होने का दावा किया जाता है. इसकी फ्यूल इकॉनमी 68.75 kmpl आंकी गई है. स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन (8.2PS/10.3Nm) से लैस है, जो एक स्मार्ट मोटर जनरेटर से जुड़ा है, जो एक टॉर्क असिस्ट सिस्टम के रूप में काम करता है.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आ रही टोयोटा इनोवा, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
Yamaha Fascino
Yamaha Fascino के समान 125cc माइल्ड-हाइब्रिड स्कूटर से पावर्ड , स्पोर्टियर RayZR लगभग 66 kmpl का माइलेज देता है. यह पांच वेरिएंट्स में आता है: ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन, जिसकी कीमत 80,730 रुपये से 90,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Suzuki Access
Suzuki की Access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 64 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देता है. इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसके परिणामस्वरूप टैंक की रेंज 300 किलोमीटर से अधिक होनी चाहिए. वर्तमान में, सुजुकी एक्सेस 125 को तीन वेरिएंट्स में पेश करती है: स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन, जिसकी कीमत 77,600 – 87,200 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं ब्रेक की डिस्क में क्यों होते हैं छेद? चौंकाने वाली है वजह
TVS Jupiter
TVS Jupiter की सूची में अगला है जो ज्यादा का वादा करता है. इसमें 110 सीसी का इंजन है, जो इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन से लैस है, जो आइडलिंग के दौरान फ्यूल को जलने से रोकता है, इस प्रकार, 62 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करता है.
Honda Activa
वर्तमान BS6- एक्टिवा 6G 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर्ड है, जो अधिकतम 7.79PS की पावर और 8.84Nm का पीक टॉर्क देने के लिए ट्यून किया गया है. 60 kmpl तक के माइलेज के साथ, Activa अब तक भारत का सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट स्कूटर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Honda Activa 5G
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण