हाइड्रोजन कार Honda CR-V पर बेस्ड होगी. (News18.com)
नई दिल्ली. दुनिया भर में कुछ ही वाहन निर्माता हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक पर काम कर रहे हैं और होंडा उनमें से एक है. जापानी ऑटोमेकर होंडा सीआर-वी क्रॉसओवर पर आधारित एक FCEV यानी फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल तैयार कर रहा है, जिसकी 2024 में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है. ऑटोमेकर ने खुलासा किया है कि कार अमेरिका में स्थित ओहियो में अपने परफॉर्मेंस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में बनाई जाएगी, जहां होंडा अपनी रेसिंग कार बनाती है.
होंडा का दावा है कि यह एफसीईवी ऑटोमेकर को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा, जो 2040 तक वैश्विक वाहन बिक्री का 100 प्रतिशत होगा. होंडा के ऑटो प्लानिंग और स्ट्रैटजी वाइस प्रेसिडेंट गैरी रॉबिन्सन ने कहा है कि कार ब्रांड अमेरिका में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की अपनी योजना में तेजी ला रहा है. उन्होंने कहा, “हम वहां फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों का कम मात्रा में उत्पादन भी शुरू करेंगे, ताकि टिकाऊ परिवहन भविष्य के हिस्से के रूप में उनकी महान क्षमता का पता लगाया जा सके.”
ये भी पढ़ें- अब दूर नहीं हाइड्रोजन कार, इस कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन, देखें कैसा होगा डिजाइन?
पहले भी फ्यूल सेल कार लॉन्च कर चुकी कंपनी
फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन के साथ होंडा की कोशिश कोई नई बात नहीं है. ऑटोमेकर ने अपना पहला व्यावसायिक रूप से उपलब्ध हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहन 2022 में FCX के रूप में लॉन्च किया, जिसने 2017 में साफ कर दिया कि कंपनी फ्यूल सेल पर काम कर रही है. हालांकि, होंडा ने 2021 में मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें- फुल टैंक कराने पर 2,000 km चल सकती है ये कार, बेहद खास टेक्नोलॉजी का हुआ है इस्तेमाल
ये कंपनी भी लॉन्च कर सकती है कार
CR-V क्रॉसओवर का FCEV वैरिएंट विकसित करने के अलावा Toyota भी Corolla FCEV बनाने की भी संभावनाएं तलाश रही है. कुछ दिनों पहले फिर से डिजाइन की गई कार को भी इसी तरह का फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. दिलचस्प बात यह है कि हाइड्रोजन ईंधन सेल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली होंडा एकमात्र वाहन निर्माता नहीं है. अक्टूबर 2022 में बीएमडब्ल्यू के अध्यक्ष ओलिवर जिप्से ने कहा कि वाहनों के लिए हाइड्रोजन रोमांचक चीज होगी. जर्मन कार ब्रांड जल्द ही एक हाइड्रोजन कार लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Electric Car