नई जनरेशन होंडा सिटी पर इस महीने 37,896 रुपए तक की छूट मिल रही है.
नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में कंपनियां ग्राहकों के लिए अलग-अलग ऑफर देती हैं. इसी कड़ी में प्रमुख ऑटो कंपनियां अपनी कारों और बाइक पर ऑफर दे रही हैं. अब होंडा कार्स इंडिया ने भी छूट की घोषणा की है. होंडा कार्स अपनी गाड़ियों पर 39,298 रुपये तक की छूट दे रही है. सभी ऑफर्स ग्रेड, वेरीएंट और स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. सभी ऑफर्स 31 अक्टूबर, 2022 तक सीमित हैं.
होंडा सिटी
नई जनरेशन होंडा सिटी पर इस महीने 37,896 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट कंपनी दे रही है. साथ ही 10,896 रुपए तक की फ्री ऐक्सेसरीज, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
होंडा WR-V पर सबसे ज्यादा छूट
होंडा WR-V पर इस महीने सबसे ज्यादा 39,298 रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. साथ में 12,298 रुपये तक की फ्री ऐक्सेसरीज, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. होंडा ग्राहकों को 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस दे रही है.
होंडा जैज
अक्टूबर महीने में होंडा जैज के नए ग्राहकों को 25,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अंतर्गत कार एक्सचेंज पर 10,000 रुपये की छूट, 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस कंपनी दे रही है.
यह भी पढ़ें- Honda CB750 Hornet आई सामने, पढ़िए इस स्पोर्ट्स बाइक के खास फीचर, डिजाइन और कीमत
होंडा अमेज
अमेज़ कॉम्पैक्ट सिडैन पर पिछले महीने की तरह ही 8,000 रुपये तक ही छूट दी जा रही है, जिसमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
होंडा सिटी
चौथी-जनरेशन होंडा सिटी पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस ऑफर किया जा रहा है. बता दें, कि चौथी-जनरेशन होंडा सिटी पर कार एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Auto sales, Car, Honda, Honda Amaze