होंडा ने 100 सीसी सेगमेंट में कदम रखते हुए शाइन 100 को लॉन्च किया है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
नई दिल्ली. हाल ही में होंडा ने अपनी एक पुरानी सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च किया और इसी के साथ ये देशभर में सुर्खियां बन गया. होंडा ने अब 100 सीसी सेगमेंट में अपने कदम रखे हैं. कंपनी ने होंडा शाइन 125 का नया वेरिएंट शाइन 100 लॉन्च किया है. वैसे तो कई मोटरसाइकिलें लॉन्च होती हैं लेकिन वे इतनी बड़ी सुर्खियां नहीं बनती हैं जितनी शाइन बनी है. इसके पीछे बड़ा कारण है हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्पलेंडर की अब सीधी टक्कर शाइन 100 से होने जा रही है.
इस मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के साथ ही स्पलेंडर को खतरा बढ़ा जरूर है. क्योंकि होंडा ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किसी भी मायनों में शाइन 100 हीरो की स्पलेंडर से कम न हो. होंडा ने इसकी कीमत भी करीब 8 हजार रुपये कम रखी है. वहीं पावर, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में भी शाइन बेजोड़ है.
कंफर्टेबल डिजाइन
होंडा शाइन को ऑफिस जाने वाले लोगों को टार्गेट करते हुए डिजाइन किया गया है. सिटी राइड के लिए ये एक बेहतरीन मोटरसाइकिल साबित होगी. इसका सिटिंग पोस्चर और हैंडल बार की हाइट कुछ इस तरह से सैट की गई है कि ये ट्रैफिक के साथ ही लॉन्ग रन में भी राइडर को कम थकाएगी. हालांकि स्पलेंडर से मोटरसाइकिल केवल एक मामले में पीछे जरूर रहती है. शाइन 100 को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शंस में उतारा है, वहीं स्पलेंडर प्लस 12 कलर ऑप्शंस के साथ अवेलेबल है.
पावर में ज्यादा
होंडा शाइन 100 में कंपनी ने 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 7.6 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं स्पलेंडर की बात की जाए तो इसमें 97.2 सीसी का इंजन है जो 7.9 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. ऐसे में क्यूबिक कैपेसिटी को देखते हुए शाइन बाजी मारती है. लेकिन स्पलेंडर का पावर आउटपुट थोड़ा ज्यादा है. दोनों ही मोटरसाइकिलों में 4 स्पीड गियर बॉक्स आता है. हालांकि माइलेज की बात की जाए तो ये भी बिल्कुल एक सा ही है. दोनों ही कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज 65 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती हैं.
कीमत में बड़ा फर्क
अब शाइन से सबसे बड़ा खतरा स्पलेंडर को कीमत के मामले में होता है. होंडा ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि आम आदमी के लिए बनाई गई ये मोटरसाइकिल आम आदमी तक आसानी से पहुंच भी सके. होंडा शाइन 100 की एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है. वहीं स्पलेंडर इससे कहीं ज्यादा कीमत पर है. स्पलेंडर की शुरुआती कीमत 72,076 रुपये है और ये 76,346 रुपये तक जाती है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Hero Splendor, Honda