ईवी सेगमेंट में होंडा बड़ा निवेश करने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली. होंडा कार्स इंडिया का लक्ष्य देश में हर साल एक नए मॉडल के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करना है. कार निर्माता प्रीमियम बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगा और पेट्रोल और हाइब्रिड मॉडल लाने की योजना बना रहा है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक होगी. रेंज में सभी नए मॉडल और मौजूदा उत्पाद लाइनअप के नए-जेनरेशन और अपडेटेड वर्जन शामिल होंगे. जापानी वाहन निर्माता भारत में कुछ मॉडलों का आयात भी करेगी.
एक इंटरव्यू के दौरान HCI के सीनियर वीपी कुणाल बहल ने खुलासा किया है कि कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च एक ICE इंजन वाली SUV होगा जो एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा. अपनी ग्लोबल स्ट्रैटिजी के एक भाग के रूप में, जापानी वाहन निर्माता का लक्ष्य 2050 तक कार्बन न्यूट्रल होना है और 2040 तक इलेक्ट्रिक वाहनों से 100 प्रतिशत बिक्री करना है.
नए मॉडलों की शुरुआत के साथ, होंडा कार्स इंडिया भी इस साल के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी. वर्तमान में, राजस्थान में इसकी टपुकारा फैसिलिटी हर साल 1.2 लाख से 1.3 लाख यूनिट का उत्पादन करती है. इसकी वार्षिक आधार पर 1.8 लाख यूनिट की स्थापित उत्पादन क्षमता है, जिसे आगे बढ़ाकर लगभग 2.2 लाख यूनिट हर साल किया जा सकता है.
होंडा का अगला उत्पाद एक पेट्रोल एसयूवी होगा जो हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर को टक्कर देगा. मॉडल के अप्रैल में लॉन्च होने की संभावना है और इसका बाजार लॉन्च 2023 त्योहारी सीजन से पहले हो सकता है. नई सिटी की तरह, होंडा मिड-साइज़ SUV को रडार-आधारित ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक के साथ-साथ होंडा की लेन वॉच सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आदि जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Honda
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?