ऐसी कई कंपनियां हैं जो डीजल-पेट्रोल कारों के लिए इलेक्ट्रिक किट उपलब्ध कराती हैं.
नई दिल्ली. जरा सोच कर देखिए कि आज तक आप जिस कार को पेट्रोल या डीजल पर चलाते आए हैं, वह अब इलेक्ट्रिक बन जाए तो ये आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है. इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ कार को चलाने का खर्च बहुत कम हो जाएगा क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च ICE इंजन वाली कार के मुकाबले बहुत कम होता है. यहां हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपनी डीजल या पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं.
कंपनियां न केवल आपकी पुरानी रेगुलर कार को इलेक्ट्रिक कार में कंवर्ट करती हैं बल्कि साथ ही साथ वारंटी भी देती हैं. उहादरण के तौर पर ईट्रायो (etrio) और नॉर्थवेएमएस (northwayms)इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां हैं जो आपकी कार को इलेक्ट्रिक कार में कंवर्ट करने में आपकी मदद कर सकती है.
यह भी पढ़ें : Ola S1 Pro को टक्कर देने आ रहा Bajaj Blade स्कूटर, धांसू होंगे फीचर्स
इन कारों को कर सकते हैं कन्वर्ट
आप अपनी वैगनआर, ऑल्टो, डिजायर, आई10 सहित किसी भी पेट्रोल या डीजल कार इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं और ये कंपनियां पेट्रोल या डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर और उसे चलाने के लिए बैटरी इंस्टॉल करती हैं. कार में कुछ अन्य ईवी स्पेसिफिक चेंज भी कंपनी करती है जिससे आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके. कंवर्जन का खर्च निर्भर करता है कि कार में कितनी पावर का मोटर और बैटरी इंस्टॉल कराई गई है. इससे ही आपकी कार की पावर और रेंज तय होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी के साथ कार कंवर्जन के लिए आपको 4 लाख के आस पास खर्च करने पड़ सकते हैं.
कितनी रेंज मिलेगी?
कार की रेंज डिपेंड करती है कि उसमें उसमें इंस्टॉल की गई बैटरी की पावर पर निर्भर करती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कंवर्जन के दौरान 12 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी लगात हैं, तो यह फुल चार्ज पर लगभग 70 किमी की रेंज देने में सक्षम है. जबकि 22 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी 150 किमी तक की बढ़िया रेंज ऑफर करने सक्षम है. हालांकि, यह कार से जुड़े कई दूसरे फैक्टर्स से भी प्रभावित होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण