कार वाइपर की केयर करने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है.
नई दिल्ली. कार के कई पार्ट्स ऐसे होते हैं जो कभी कभी ज्यादा काम के नहीं लगते. लेकिन जब उनकी जरूरत पड़ती है तो वे इतने काम के होते हैं कि उनके बिना रास्ता काटना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक पार्ट है कार का वाइपर. कार के वाइपर के खराब होने पर कार चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. और यदि ऐसे में आप के कार के वायपर बार बार खराब हो रहे हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.
कार के वाइपर के बार बार खराब होने से न केवल आपका खर्च बढ़ेगा बल्कि आपको परेशानी का भी सामना करना पड़ेगा. ऐसे में 5 आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप इस परेशानी से बच सकते हैं.
कहां खड़ी करते हैं गाड़ीः कार को हमेशा छांव में खड़ी करें. धूप में कार खड़ी करने के चलते वाइपर की ब्लेड्स का रबर कड़क होकर खराब हो जाता है. ऐसे में वाइपर के इस्तेमाल से आपकी विंडशील्ड को भी नुकसान पहुंचेगा.
सही ब्लेड लगवाएंः हमेशा कंपनी के जेनुइन स्पेयर पार्ट्स यूज करें. ऐसा वाइपर ब्लेड्स के साथ भी है. यदि आप सही वाइपर ब्लेड्स का इस्तेमाल करेंगे तो ये लंबे समय तक चलेंगी.
बिना पानी के स्प्रे के न चलाएंः वाइपर को कभी भी बिना पानी के स्प्रे के नहीं चलाना चाहिए. इसका कारण है कि सूखी सर्फेस पर वाइपर ब्लेड चलने से रबर कट जाता है और ब्लेड्स विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचाते हैं.
कपड़े से पौंछेंः यदि आपकी गाड़ी कई दिन से खड़ी है तो धूल हटाने के लिए पहले कपड़े से स्क्रीन को पौंछें, इसके बाद वाइपर ब्लेड्स को भी पौंछ पर ही चलाएं.
कम करें यूजः वाइपर ब्लेड्स का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करें, ज्यादा इस्तेमाल से रबर जल्दी कटने लगता है और ये बार बार खराब हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...