होम /न्यूज /ऑटो /चाहते हैं कार की उम्र हो लंबी, तो रखें गियरबॉक्स का ख्याल, आसान टिप्स

चाहते हैं कार की उम्र हो लंबी, तो रखें गियरबॉक्स का ख्याल, आसान टिप्स

कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए गियरबॉक्स का ध्यान रखना जरूरी है.

कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए गियरबॉक्स का ध्यान रखना जरूरी है.

कार में सबसे अहम भूमिका गियरबॉक्स की होती है और अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो आपकी कार की परफॉर्मेंस पर बहुत असर पड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कार में सबसे अहम भूमिका गियरबॉक्स की होती है.
कार की सर्विसिंग समय पर करानी चाहिए
कार की लंबी उम्र के लिए गियरबॉक्स का सही काम करना जरूरी है.

नई दिल्ली. सभी को पता है कि अपनी कार की चेकिंग और सर्विसिंग वक्त पर करानी चाहिए ताकि अगर आपकी कार में कोई खराबी हो तो सही समय पर खामी का पता चल सके और वक्त पर खामी को सही किया जा सके.

कार में सबसे अहम भूमिका गियरबॉक्स की होती है और अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो आपकी कार की परफॉर्मेंस पर बहुत असर पड़ सकता है. अगर आप कार की देखभाल सही से न करें तो जिससे उनकी कार की लाइफ कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें : 650cc इंजन के साथ आ रही रॉयल एनफील्ड बुलेट, मिलेगी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस

गियरबॉक्स का रखें ख्याल
कार में गियरबॉक्स सबसे अहम पार्ट होता है . इसका काम इंजन की पावर को व्हील्स तक पहुंचाना है. इस वजह से कार में गियरबॉक्स का ठीक से काम करना जरूरी है और इसलिए सर्विस भी जरूरी है.

प्रोफेशनल मकैनिक चुनें
जब आप कार की सर्विस करवाते हैं, तो उसकी परफॉर्मेंस में सुधार होता है मगर कई बार वाहन के मालिक को इससे जुड़ी समस्या के बारे में पता नहीं होता है. जब भी कार की सर्विस कराने जाएं तो लोकल मैकेनिक की जगह किसी प्रोफेशनल मैकेनिक से ही सर्विस लेना फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जानें डिटेल

इन बातों का भी रखें ध्यान
ऐसे में कार की परफॉर्मेंस काफी प्रभावित होती है और इसलिए कार की सर्विसिंग समय पर करानी चाहिए और अगर आप इसे समय पर चेक करते रहेंगे तो गियरबॉक्स को खराब होने से पहले ही ठीक किया जा सकता है और लंबे समय तक सही काम करेगा. कुछ लोग कार तो रोज चलाते हैं लेकिन कार की मकैनिज्म पर नजर नहीं रखते. कार को बाहर से चमकाने पर उनका ध्यान ज्यादा रहता हैं.

कार चलाते समय हमेशा उसकी परफॉर्मेंस पर ध्यान दें और अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपकी कार की परफॉर्मेंस पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. कार चलाते समय क्लच, ब्रेक पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. क्लच का सही समय पर इस्तेमाल करें और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार ज्यादा समय तक बढ़िया परफॉर्मेंस देगी.

Tags: Auto News, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें