होम /न्यूज /ऑटो /Hyundai Aura नए अवतार में होगी लॉन्च, जानिए कितनी बदली नजर आएगी ये कार

Hyundai Aura नए अवतार में होगी लॉन्च, जानिए कितनी बदली नजर आएगी ये कार

हुंडई अपनी ऑरा सेडान कार को नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली हैं.

हुंडई अपनी ऑरा सेडान कार को नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली हैं.

Hyundai Aura का डीजल वेरिएंट MT 25.35kmpl और AMT 25.4kmpl का माइलेज देगी. वहीं CNG मॉडल 28.4km/kg का माइलेज देगी. साथ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura के अपडेटेड वर्जन लाने जा रही है. कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है. ऑफिशियल लॉन्च के पहले ही इस कॉम्पैक्ट सेडान की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें कार के अपडेट के बारे में जानकारी दी गयी है. तो आइए जानते हैं इस कार के अपडेट के बारे में. 

    क्या हुआ है बदलाव - ऑनलाइन लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में क्रूज कंट्रोल (सिर्फ 1.2L पेट्रोल के साथ) और लेदर रैपिड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसे कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दे रही है, वही कंपनी अपने 2021 हुंडई ऑरा के S, SX और SX (O) वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड रियर स्पॉइलर दे रही है. इसके अलावा कंपनी इस कार के E वेरिएंट में 13 इंच के स्पेयर व्हील की जगह 14 इंच का व्हील दे रही है. कंपनी कार के SX और SX (O) वेरिएंट्स से Arkamys प्रीमियम ऑडियो सिस्टम हटाने जा रही है. वहीं इस कार के S वेरिएंट को स्टील स्टाइल व्हील्स के साथ पेश करेगी और AMT मॉडल में गन मेटल कलर में 3 एम ग्राफिक्स दिया जा रहा है. 

    यह भी पढ़ें: नए अपडेट के साथ सुजुकी ने Burgman 2021 को ग्लोबल मार्केट में उतारा, जानिए फीचर्स

    नई Aura का इंजन - कंपनी अपने इस अपडेट 2021 Hyundai Aura में CNG किट के साथ पहले की तरह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ लाएगी. पहला इंजन 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 bhp की पावर पैदा करता है और इसके साथ यह कार 5-स्पीड मैनुअल व AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी. वही दूसरा पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल का है, जो 100bhp और 172Nm के टॉर्क पैदा करता है. दूसरा पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. वही नई 2021 हुंडई ऑरा की डीजल वेरिएंट  1.2 लीटर, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 74 bhp की पीक पावर और 190 Nm टार्क पैदा करती है.  

    यह भी पढ़ें: ये हैं टॉप 5 CNG कार, देती हैं शानदार माइलेज, बस इतनी ही है कीमत..

    नई Aura का माइलेज - कंपनी की यह अपडेटेड कार की डीजल MT 25.35kmpl , डीजल AMT के लिए 25.4kmpl और CNG मॉडल के लिए 28.4km/kg की माइलेज देती है, वहीं 1.2L पेट्रोल एमटी 20.5kmpl , 1.2L पेट्रोल AMT 20.1kmpl की माइलेज का दावा करती है. 

    Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Car, Hyundai, Hyundai elite i20, Hyundai Venue

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें