हुंडई EMI एश्योरेंस प्रोग्राम
नई दिल्ली. पहले से संकट के दौर से गुजर रहे ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry in India) की परेशानी को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और भी बढ़ा दिया है. इस बीच ग्राहकों को कार खरीदने के लिए कार कंपनियां नए-नए तरीके से लुभाने की कोशिश करना शुरू कर चुकी हैं. हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) बुधवार को ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इसके तहत हुंहई के कुछ मॉडल्स की कार खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल का EMI इंश्योरेंस दिया जाएगा. इसका मतलब है कि इस दौरान अगर ग्राहक की नौकरी चली जाती है तो कार कंपनी तीन महीने तक ईएमआई भरेगी.
हुंडई ने बताया कि इस योजना का लाभ मई महीने में कार खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा, 'यह ऑफर हुंडई के नए ग्राहकों के लिए है जिन्हें तीन महीने ईएमआई इंश्योरेंस दिया जाएगा. खराब आर्थिक स्थिति, कंपनी के अधिग्रहण, मर्जर या अन्य वजह से यदि ग्राहकों की नौकरी चली जाती है तो उन्हें तीन महीने तक की ईएमआई की राहत दी जाएगी.'
यह भी पढ़ें: आ गई है Honda की पहली BS-VI इंजन वाली धांसू बाइक, बहुत ही किफायती है कीमत
ये शर्त भी होगा लागू
कार खरीदने की तारीख से लेकर एक साल तक की अवधि में ही ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी. लेकिन, शुरुआती तीने महीनों में नौकरी जाने पर यह लागू नहीं होगा. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'यह विचार ग्राहकों को मन की शांति देने के लिए है. हम उनके कार खरीदने की इच्छा को समझते हैं और ऐसे अनिश्चित समय में कार खरीदने को आसान बनाने के लिए हम अपनी तरह का पहला ईएमआई एश्योरेंस प्रोग्राम लेकर आ रहे हैं.'
अधिकारी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हुंडई एश्योरेंस प्रोग्राम नई हुंडई कार खरीदने वाले प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारिों को मन की शांति देगा और हुंडई कार खरीदने के लिए साकारात्मक माहौल देगा.'
ऑटो इंडस्ट्री का बुरा हाल
गौरतलब है कि देशभर में लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में वाहनों की बिक्री पूरी तरह ठप रहा. कंपनियों की हालत इतनी खराब है कि वो एक भी कार नहीं बेच पाईं. फैक्ट्रियों के साथ-साथ शोरूम तक बंद रहे. इसी को देखते हुए कई कंपनियां अब ऑनलाइन सेल्स शुरू कर रही हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और कारों की बिक्री भी हो सके. कोरोना वायरस ने भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की ऑटो इंडस्ट्री के लिए बुरा दौर लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच शुरू हुई इस JEEP की ऑनलाइन बिक्री, मिलेगी ‘टच फ्री’ सुविधा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Hyundai