टाटा पंच को हुंंडई की नई छोटी एसयूवी टक्कर देगी.
नई दिल्ली. हुंडई इंडिया (Hyundai India) भारतीय बाजार में एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (4 मीटर से कम लंबी) कार लॉन्च करने वाली है. यह कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टाटा पंच (Tata Punch) को टक्कर देगी. हुंडई की यह कार एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी.
हुंडई की यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से नीचे होगी. यह नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी 2023 के मध्य में लॉन्च हो सकती है.
यह भी पढ़ें : करें बस थोड़ा इंतजार, मार्केट में होने वाली है नई ‘छोटी’ इलेक्ट्रिक कार की एंट्री
इस कार को फिलहाल Hyundai Ai3 CUV (कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल) कहा जा रहा है. यह एसयूवी Hyundai Grand i10 Nios प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि दक्षिण कोरिया में कंपनी नई कैस्पर माइक्रो एसयूवी लॉन्च की थी. इस छोटी एसयूवी को भी ग्रैंड आई10 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया गया है. कंपनी इस कार अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ बाजार में उतारेगी.
नई Hyundai Casper पर आधारित छोटी SUV Tata Punch, Renault Kiger और Nissan Magnite को टक्कर देगी. नया मॉडल कैस्पर से थोड़ा बड़ा होगा.
यह भी पढ़ें : Hyundai Verna का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, देखें कैसा होगा नई कार का डिजाइन?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Hyundai की योजना इस मॉडल की हर साल 50,000 यूनिट्स सेल करने की है. दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया ने भी पिछले वित्त वर्ष में अपनी प्रोडक्शन कपैसिटी 7.7 लाख से बढ़ाकर 8.5 लाख यूनिट करने के लिए करीब 1,470 करोड़ रुपये का निवेश किया था. नई हुंडई एसयूवी ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ इंटीरियर और कई फीचर्स शेयर करेगी. यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एसी और कई अन्य के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने की संभावना है.
नई Hyundai suSUV में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो Grand i10 Nios, Venue, Aura और i20 को पावर देता है. यह इंजन 82bhp और 114Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल होने की संभावना है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में सीएनजी का विकल्प भी हो सकता है.
.
Tags: Auto News, Hyundai, Hyundai Venue
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप