बाइक या कार चलाते वक़्त अगर कोई नियम तोडा है, तो यहां चेक करें अपना चालान, घर से कर सकते हैं पेमेंट
बाइक या कार चलाते वक़्त अगर कोई नियम तोडा है, तो यहां चेक करें अपना चालान, घर से कर सकते हैं पेमेंट
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटता है चालान.
ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले कड़ा कर दिया है. चालक ट्रैफिक नियमों का उलंघन न करें इसके लिए सरकार ने सड़क के किनारे बहुत सारे CCTV कैमरे लगाए हैं. अगर कोई चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो ये कैमरे गाड़ी को स्कैन कर लेते हैं और चालक के पास उसका चालान ऑनलाइन पोर्टल पर भेज दिया जाता है.
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते बहुत से काम अब घर से ऑनलाइन शुरू हो गये हैं. परिवहन मंत्रालय ने भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चालक के लिए चालान को घर से ऑनलाइन चुकाने की सुविधा दे दी है. परिवहन मंत्रालय ने ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले कड़ा कर दिया है. चालक ट्रैफिक नियमों का उलंघन न करें इसके लिए सरकार ने सड़क के किनारे बहुत सारे CCTV कैमरे लगाए हैं. अगर कोई चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो ये कैमरे गाड़ी को स्कैन कर लेते हैं और चालक के पास उसका चालान ऑनलाइन पोर्टल पर भेज दिया जाता है. आइए आपको बताते है की कैसे पता करें की आपका चालान कटा है या नहीं.
इसके लिए सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या फ़ोन पर echallan.parivahan.gov.in की वेबसाइट को खोलें.
इसके बाद वेबसाइट पर दिए check चालान ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खुल जायेंगे .
इन तीनो ऑप्शन में से आपको वाहन नंबर पर क्लिक करना होगा.
वाहन नंबर क्लिक करने के बाद आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक captcha कोड आएगा,captcha कोड को भरने के बाद get details पर क्लिक करें.
यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की आपका चालान कटा है या नहीं.