जगुआर आई-पेस को यूरो एनसीएपी से सर्वोच्च सुरक्षा रेटिंग
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जगुआर आई-पेस को यूरो एनसीएपी की पांच स्टार रेटिंग दी गई है.
भाषा
Updated: December 5, 2018, 7:22 PM IST
भाषा
Updated: December 5, 2018, 7:22 PM IST
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जगुआर आई-पेस को यूरो एनसीएपी की पांच स्टार रेटिंग दी गई है. जिसकी जानकारी जेएलआर ने बुधवार को दी है. सुरक्षा परीक्षण के दौरान इस वाहन को वयस्क सवार के सुरक्षा के लिए 91 प्रतिशत अंक मिले है. वहीं बच्चे सवार बच्चों की सुरक्षा के संबंध में 81 प्रतिशत अंक मिला है. इस वाहन को कुल मिला कर 81 प्रतिशत अंक मिला.
ये भी पढ़ें: Triumph अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 6 नई बाइक
बयान के अनुसार कार के दाएं और बांए तरफ से टकराने के समय यात्री सुरक्षा संबंधी परीक्षणों में भी अधिकतम अंक हासिल किए. साथ ही शरीर के सभी अहम हिस्सों की सुरक्षा के लिहाज से भी इसे अच्छे अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Bajaj Platina, जानें कीमत और फीचर्सजेएलआर के वरिष्ठ परियोजना प्रमुख (ढांचा इंजीनियरिंग) सिमॉन ब्लैक ने कहा कि यूरो एनसीएपी से आई-पेस को दी गई सुरक्षा रेटिंग साबित करती है कि यह सुरक्षा मानकों के लिहाज से बेहतर है.
ये भी पढ़ें: Triumph अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 6 नई बाइक
बयान के अनुसार कार के दाएं और बांए तरफ से टकराने के समय यात्री सुरक्षा संबंधी परीक्षणों में भी अधिकतम अंक हासिल किए. साथ ही शरीर के सभी अहम हिस्सों की सुरक्षा के लिहाज से भी इसे अच्छे अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Bajaj Platina, जानें कीमत और फीचर्सजेएलआर के वरिष्ठ परियोजना प्रमुख (ढांचा इंजीनियरिंग) सिमॉन ब्लैक ने कहा कि यूरो एनसीएपी से आई-पेस को दी गई सुरक्षा रेटिंग साबित करती है कि यह सुरक्षा मानकों के लिहाज से बेहतर है.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 11, 2019 05:19 PM ISTVIDEO: देखिए, नई Wagon R की टेस्ट ड्राइव