जनवरी में कारो की सेल में इजाफा देखने को मिला.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की थोक बिक्री में जनवरी में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज किया गया है. सेमीकंडक्टर चिप सप्लाई बेहतर होने और मांग बेहतर रहने से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की.
इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति की कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,55,142 यूनिट्स हो गयी.
मारुति की सेल बढ़ी
MSI के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अब भी सेमीकंडक्टर आपूर्ति की कमी के कारण प्रोडक्शन में समस्या आ रही है. लिहाजा थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री पर भी असर बना हुआ है. इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री भी पिछले महीने 16.6 प्रतिशत बढ़कर 62,276 यूनिट्स रही. एक साल पहले इसी महीने में इसने 53,427 यूनिट्स सेल किए थे. इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री भी 44,022 यूनिट्स से बढ़कर 50,106 यूनिट्स रही.
यह भी पढ़ें : हीरो का नए स्कूटर की बुकिंग शुरू, कीमत जानकर करेगा खरीदने का मन
हुंडई की बढ़िया सेल
HMIL के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हमने कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले महीने में डबल डिजिट्स में ग्रोथ दर्ज की है. हमारी एसयूवी – टकसन, क्रेटा, वेन्यू, अल्कजार और कोना ने पिछले महीने 27,532 यूनिट्स की बिक्री के साथ संबंधित क्षेत्रों में मजबूत बिक्री की रफ्तार को बनाए रखा.’’वहीं एक अन्य वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की जनवरी के दौरान कुल बिक्री 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 यूनिट्स हो गयी. उसने एक साल पहले इसी महीने में कुल 76,210 यूनिट्स बेची थीं.
यह भी पढ़ें : जब कोई ठोक दे आपकी कार या बाइक, इस तरह निकलवा सकते हैं डैमेज का खर्चा
डोमेस्टिक सेल बढ़ी
इस दौरान घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 यूनिट्स हो गई. इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों समेत उसके यात्री वाहनों की घरेलू स्तर पर बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 48,289 यूनिट्स रही. हालांकि पिछले महीने इसकी घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत घट गई. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 64,335 यूनिट्स हो गयी. इस दौरान इसके कुल यात्री वाहनों की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 33,040 यूनिट्स हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट