होम /न्यूज /ऑटो /Royal Enfield की बढ़ गई टेंशन, Jawa और Yezdi ने टक्कर में उतारी ये 2 नई बाइक, कीमत सिर्फ...

Royal Enfield की बढ़ गई टेंशन, Jawa और Yezdi ने टक्कर में उतारी ये 2 नई बाइक, कीमत सिर्फ...

कंपनी ने नेटवर्क को 500 आउटलेट्स तक फैलने की घोषणा भी की है. (Jawa Yezdi)

कंपनी ने नेटवर्क को 500 आउटलेट्स तक फैलने की घोषणा भी की है. (Jawa Yezdi)

भारतीय बााजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली जावा येज्दी बाइक्स अब नए अवतार में आ गई हैं. कंपनी ने दो लोकप्रिय और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जावा 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप की कीमत ₹1.95 लाख है.
येज्दी रोडस्टर की कीमत ₹2.04 लाख रुपये से शुरू है.
रॉयल एनफील्ड ने भी हाल ही में नई बाइक लॉन्च की है.

Jawa Yezdi: जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने अपने दो लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster के लिए नए कलर विकल्पों की घोषणा की है. जावा 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप अब नए मैटेलिक कॉस्मिक कार्बन शेड में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत ₹1.95 लाख है, जबकि येज्दी रोडस्टर को ग्लॉस फिनिश के साथ एक नया क्रिमसन डुअल-टोन शेड में उतारा गया है. इसकी कीमत ₹2.04 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Jawa 42 में 294.72 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 27 बीएचपी की पावर और 26.84 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. दूसरी तरफ Yezdi रोडस्टर में 29 बीएचपी और 28.95 एनएम पीक टॉर्क के साथ 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. दोनों बाइक्स में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है. सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

ये हैं नए कलर ऑप्शन
जावा का कहना है कि नए 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप कॉस्मिक कार्बन को कार्बन फाइबर फिनिश मिलता है. दूसरी ओर डुअल-टोन Yezdi रोडस्टर में क्रिमसन व्हाइट और क्रिमसन रेड कलर देखने को मिल जाता है, जो मोटरसाइकिल की स्टाइल को बढ़ाता है. इसके अलावा कंपनी ने 2023 कैलेंडर वर्ष के आखिर तक अपने डीलर नेटवर्क को 500 आउटलेट्स तक फैलने की घोषणा भी की है. अब तक देश में कंपनी के कुल 400 शोरूम हैं.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

जानें क्या है शुरुआती कीमत
Jawa 42 भारत में 1,74,573 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध एक क्रूजर बाइक है. यह 3 वेरिएंट और 10 कलर में उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट की कीमत 1,96,374 रुपये से शुरू होती है. भारत में 2,03,193 Yezdi Roadster रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध एक स्ट्रीट बाइक है. यह 6 वेरिएंट और 8 रंगों में उपलब्ध है, टॉप वेरिएंट की कीमत 2,11,479 रुपये से शुरू होती है.

कम हुई रॉयल एनफील्ड की बिक्री
रॉयल एनफील्ड ने भी हाल ही में भारतीय बाजार में नई बाइक Super Meteor 650 को लॉन्च किया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. इसे 2 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है. रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बताया कि दिसंबर 2022 में कंपनी की बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने एक साल पहले 73,739 बाइक बेची थी, लेकिन बीते महीने सिर्फ 68,400 बाइक की बेच सकी है.

Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Bike, Bike news, Bullet Bike, Royal Enfield

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें