होम /न्यूज /ऑटो /मशहूर क्रिकेटर ने खरीदी ₹2.07 लाख की बाइक, आखिर क्या है इसकी खासियत?

मशहूर क्रिकेटर ने खरीदी ₹2.07 लाख की बाइक, आखिर क्या है इसकी खासियत?

गायकवाड़ ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.(twitter/Jawa)

गायकवाड़ ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.(twitter/Jawa)

ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम में एक पॉपुलर नाम है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई बार शानदार प्रदर्शन ...अधिक पढ़ें

कम ही लोग जानते हैं कि 25 साल के क्रिकेट बाइक्स के दीवाने भी हैं और उनके कलेक्शन में एक नई बाइक शामिल हैं. हाल ही में ऋतुराज ने Jawa 42 Bobber खरीदी है, जिसकी कीमत ₹2.07 लाख एक्स शोरूम है. (twitter/Jawa)

सिंगल-सीट बॉबर इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई थी. गायकवाड़ ने जो बॉबर को मूनस्टोन व्हाइट कलर में खरीदा है. इस बाइक में एर्गोनॉमिक्स, लोअर-सेट फ्लोटिंग सिंगल सीट, फॉरवर्ड सेट फुट पेग्स और एक नया हैंडलबार सहित बहुत सारे अपग्रेड मिलते हैं. (Jawa)

42 बॉबर में मोटे टायर, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल रीडआउट के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर आराम और हैंडलिंग के लिए रिवाइज सस्पेंशन भी हैं. (Jawa)

बाइक में 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30.2 बीएचपी की पावर और 32.74 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है. यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. खास बात यहै कि यह सबसे किफायती बॉबर बाइक है. (Jawa)

बाइक में कवर के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं, जो इसे यूएसडी यूनिट की तरह दिखते हैं. सिंगल सीट के नीचे पीछे की तरफ एक मोनोशॉक हैं. इसके अलावा इसमें ट्विन डिस्क डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइट्स मिलती हैं. (Jawa)

Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Ruturaj gaikwad

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें