होम /न्यूज /ऑटो /पहली बार सामने आई Kia EV9 की तस्वीरें, मिलेगी 453KM की तगड़ी रेंज

पहली बार सामने आई Kia EV9 की तस्वीरें, मिलेगी 453KM की तगड़ी रेंज

किआ ईवी9 एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार होगी.

किआ ईवी9 एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार होगी.

EV9 किआ के सबसे बड़े मॉडलों में से एक होगा, जिसका डाइमेंशन यूएस-स्पेक टेलुराइड एसयूवी के समान होगा. यह ग्लोबल लेवल पर ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार लंबी रेंज ऑफर करेगी.
लॉन्च के बाद यह किआ की सबसे महंगी कार होगी.
यह कार कई अडवांस फीचर्स से लैस मॉडल होगी.

नई दिल्ली. Kia ने EV9 कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था, जबकि उत्पादन संस्करण 15 मार्च को शुरू हुआ था. E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित, जो EV6 को भी अंडरपिन करता है, Kia EV9 कंपनी की नई प्रमुख SUV होगी. यह मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू से आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी और कॉम्पटेटिव फीचर्स से लोडेड होगी. EV9 किआ के ‘प्लान एस’ का हिस्सा है, जिसमें अगले 4 सालों में 13 बोर्न-इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने का लक्ष्य रखा गया है.

EV9 किआ के सबसे बड़े मॉडलों में से एक होगा, जिसका डाइमेंशन यूएस-स्पेक टेलुराइड एसयूवी के समान होगा. यह ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली सबसे महंगी किआ कार भी होगी. लॉन्च से पहले किया EV9 को एक पार्किंग लॉट में देखा गया है.

यह भी पढ़ें : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा, अप्रैल में कई धांसू कारों की बाजार में होगी एंट्री

कॉन्सेप्ट वर्जन के फीचर्स प्रोडक्शन मॉडल में
कॉन्सेप्ट वर्जन के साथ देखे गए ज्यादातर फीचर्स को प्रोडक्शन मॉडल में बरकरार रखा गया है. हालांकि, कुछ बदलाव हैं जैसे चिकने किनारे और क्रीज़ और 21-इंच के पहिए, कॉन्सेप्ट मॉडल के साथ देखी गई 23-इंच की यूनिट्स की जगह. इनके अलावा, कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन वर्जन के बीच कोई अन्य बड़े बदलाव नहीं हैं.

543 किमी मिलेगी रेंज
किआ ने EV9 के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी है. EV9 की रेंज 543 किमी होगी. इसके साइज और मैक्सिमम रेंज के आधार पर, बैटरी की क्षमता लगभग 100kWh हो सकती है. उम्मीद की जाती है कि EV9 में फास्ट चार्जिंग होगी, जिससे उपयोगकर्ता लगभग 6 मिनट में लगभग 100 किमी तक लोड कर सकेंगे. E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित, EV6 और Hyundai Ioniq 5 में कई फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में बनी कारें विदेशों में मचा रही धूम, चेक करें पूरी लिस्ट

Kia EV9 में रियर-व्हील और 4-व्हील ड्राइव दोनों का विकल्प मिलने की उम्मीद है. EV9 के जल्द ही भारत में आने की संभावना नहीं है. हालांकि, किआ की कई नए मास-मार्केट ईवी लॉन्च करने की योजना है, जिन्हें विशेष रूप से भारत के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये महिंद्रा और टाटा मोटर्स की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के खिलाफ जाएंगे.

Tags: Auto News, Car Bike News, Kia Motors India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें