किआ ने EV6 सेडान कार लॉन्च की.
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी KIA ने ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले घरेलू मार्केंट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार EV6 सेडान को लॉन्च कर दिया है. इस सेडान कार को KIA ने हुंडई मोटर ग्रुप के ईवी-ओनली इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूल प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. वहीं इस इलेक्ट्रिक सेडान के KIA मोटर्स को एडंवास में ही 30 हजार यूनिट के ऑर्डर मिल चुके हैं. जिसमें से कंपनी को 8,800 यूनिट के ऑर्डर यूरोप और अमेरिका से मिले हैं. आइए जानते हैं KIA EV6 सेडान कार के बारे में…
KIA EV6 सेडान की खूबियां – इस सेडान कार में कंपनी ने दो तरह के बैटरी पैक दिए हैं. जिसमें कंपनी ने 58kwh और 77.4kwh का बैटरी पैक दिया है. इन बैटरी की पावर से इस सेडान कार को क्रमश: 370 किमी और 475 किमी की सिंगल चार्ज में रेंज मिलती है. EV6 केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है, जबकि GT एडिशन, रोमांचक ड्राइविंग प्रदर्शन के साथ उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के लिए बनाया गया है, जो 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. वहीं इस सेडान कार की टॉप स्पीड 260 किमी / घंटा है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Celerio की लॉन्चिंग से पहले तस्वीरें लीक हुई, जानिए क्या खास है इसमें…
KIA EV6 सेडान की कीमत – योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार EV6 सेडान की कीमत 47 मिलियन वोन और 57 मिलियन वोन होगी जो कि, 40,800 और 49,500 डॉलर के बराबर होती है. वहीं किआ मोटर्स की पेरेंटस कंपनी हुंडई भी जल्द ही इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Tesla की कारों के लिए इंडिया में करना होगा लंबा इंतजार, जानिए क्या है इसकी वजह
हुंडई करेगी इन इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च – हुंडई 2024 तक दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिनका नाम IONIQ 6 और IONIQ 7 होगा. वहीं ये एसयूवी बीएमडब्ल्यू जैसे कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Kia motors, Kia Motors India, SUV