होम /न्यूज /ऑटो /KL Rahul-Athiya Wedding: गिफ्ट में मिलीं कीमती गाड़ियां, देने वालों में दबंग सलमान और कैप्टन कूल धोनी

KL Rahul-Athiya Wedding: गिफ्ट में मिलीं कीमती गाड़ियां, देने वालों में दबंग सलमान और कैप्टन कूल धोनी

तीनों गाड़ियों की कीमत करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

तीनों गाड़ियों की कीमत करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

KL Weds Athiya: इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को शादी में दोनों को कई गिफ्ट मिल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सलमान खान ने अथिया को 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की है.
महेंद्र सिंह धोनी ने राहुल को 80 लाख की कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की.

KL Rahul-Athiya Wedding: क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को हो गई. दोनों ने सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में सात फेरे लिए. मौजूदा समय में यह सबसे ज्यादा चर्चित शादियों में से एक है. इस शादी के अलावा कपल को मिले तोहफे भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों से दोनों को ढेर सारे गिफ्ट भी मिले हैं.

इस कपल को न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि केएल राहुल के क्रिकेटर दोस्तों की तरफ से भी काफी गिफ्ट मिले हैं. शादी में मिले इन तोहफों में कार और बाइक भी हैं. इन गाड़ियों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यहां अथिया और केएल राहुल को गिफ्ट में मिलीं गाड़ियों की खासियत बता रहे हैं और ये भी बताएंगे कि कौन-सी गाड़ी कौन-से सुपरस्टार ने दी है.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

‘भाईजान’ ने गिफ्ट की ये कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ‘भाईजान’ सलमान खान ने अथिया को 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो गिफ्ट की गई ये कार Audi A8 L है. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 1.59 करोड़ रुपये है. फेसलिफ्ट Audi A8L को भारत में पिछले साल 12 जुलाई को लॉन्च किया गया था. इस कार में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार महज 5.7 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है.

Audi A8 L (फोटो साभार: Audi)

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

धोनी ने गिफ्ट की स्पोर्ट्स बाइक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और राहुल को 80 लाख रुपये की कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक Kawasaki Ninja H2R हो सकती है. यह भारत में कावासाकी की मिलने वाली सबसे महंगी बाइक है. 80 लाख रुपये इसकी शुरुआती कीमत है. बाइक में 998 cc का इंजन दिया गया है. यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. धोनी को भी बाइक्स बहुत पसंद हैं. वे कई बार राइडिंग करते हुए देखे जाते हैं.

Kawasaki Ninja H2R ( फोटो साभार: Kawasaki)

बता दें कि उपरोक्त जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. न्यूज18 हिन्दी इन सूचनाओं की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Athiya shetty, Bollywood, Bollywood actors, Bollywood celebrities, Bollywood couple, Bollywood news, Cricket news, KL Rahul, Ms dhoni, MS Dhoni news, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें