Hyundai Ioniq 6 First Edition sold out in 24 hours.,image-canva
नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 6 से पर्दा उठाया है. यह कार अपने एयरोडायनामिक डिजाइन और कुशलता के कारण बहुत लोकप्रिय है. इसी बीच कंपनी ने ऐलान किया है कि Hyundai Ioniq 6 को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस महीने जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, नॉर्वे और नीदरलैंड जैसे देशों में कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: क्या होती है रिजनरेटिव टेक्नोलॉजी, कैसे इस तकनीक से बढ़ा सकते हैं E-Car की रेंज
कंपनी ने जब इस कार का पहला एडिशन पेश किया था तब इसकी केवल 2500 यूनिट ही उपलब्ध कराई गई थी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर इस इलेक्ट्रिक कार की सभी यूनिट्स बिक गई हैं. फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ, Ionic 6 E-GMP आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. कार के बाहरी हिस्से में शार्प लाइन्स हैं, फ्रंट बंपर पर आकर्षक वी-शेप डिजाइन और पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट्स हैं. अंदर की तरफ, कार में ग्रे कलर का इंटीरियर, 2-स्पेक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप है. माना जा रहा है कि इंडिया में इस कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है.
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कस्टमर्स को 12.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को काम करने में सपोर्ट करता है. इसमें 12.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबियंट लाइटिंग फीचर भी है. इस कार में एयरबैग्स, पार्किंग कैमरा और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं.
ये भी पढ़ें: नई कार खरीदने का है प्लान ? भारत में लॉन्च होंगी ये ‘छोटी’ कारें
इस इलेक्ट्रिक कार में 53.0 kWh और 77.4 kWh क्षमता के दो बैटरी पैक हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 610 किमी तक का रेंज देती है. इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर ऑप्शन भी हैं. इस कार के टॉप मॉडल के बारे में कंपनी का दावा है कि यह कार 5.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी शामिल है. इस तकनीक की मदद से आप इस कार को सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Automobile, Car Bike News, Hyundai